FIFA Women's World Cup : फीफा 2027 महिला विश्व कप की बोली प्रक्रिया प्रारंभ 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

सदस्य संघों से इस वर्ष 21 अप्रैल से पहले अभिरुचि पत्र जमा करने की उम्मीद की जा रही है और इसके बाद फीफा फरवरी 2024 में साइट का निरीक्षण करेगा

जिनेवा। फुटबॉल का वैश्विक शासी निकाय, फुटबॉल एसोसिएशन अंतरराष्ट्रीय महासंघ (फीफा) ने 2027 महिला विश्व कप बोली प्रक्रिया शुरु कर दी है जिसे पहली बार फीफा कांग्रेस द्वारा नियुक्त किया जाएगा। फीफा कांग्रेस फुटबॉल एसोसिएशन अंतरराष्ट्रीय महासंघ का सर्वोच्च विधाई निकाय है, जिसे आमतौर पर फीफा के नाम से जाना जाता है। पिछला महिला विश्व कप मेजबान परिषद द्वारा तय किया गया था, लेकिन इस बार कांग्रेस 17 मई, 2024 को मेजबान के लिए मतदान करायेगी। 

शासी निकाय ने कहा कि फीफा परिषद तीन बोलियों तक चयन करेगी ताकि वोट के आधार पर अंतिम निर्णय ले सके। सदस्य संघों से इस वर्ष 21 अप्रैल से पहले अभिरुचि पत्र जमा करने की उम्मीद की जा रही है और इसके बाद फीफा फरवरी 2024 में साइट का निरीक्षण करेगा। फीफा सभी बोलियों का मूल्यांकन करने के लिए एक मूल्यांकन टास्क फोर्स की स्थापना करेगा और बोली प्रक्रिया के सिद्धांतों और प्रक्रियाओं के क्रिया कलाप के साथ फीफा के अनुपालन की निगरानी के लिए एक स्वतंत्र ऑडिट कंपनी नियुक्त की जाएगी। 

बोली प्रक्रिया के अनुपालन की निगरानी के लिए प्रत्येक बोलीदाता को बोली के लिए अनुपालन और नैतिकता अधिकारी नियुक्त करना होगा। फीफा महिला विश्व कप एक अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता है, जो कि फ़ेडेरेशन इंटरनेशनेल डी फुटबॉल एसोसिएशन (फीफा) के सदस्यों की महिला राष्ट्रीय टीमों द्वारा लड़ी जाती है। प्रतियोगिता हर चार साल में आयोजित की जाती है। वर्ष 1991 में जब पहली बार इसका आयोजन चीन में हुआ था। इसे फीफा महिला विश्व चैम्पियनशिप भी कहा जाता है। 

कोलकाता में महिला मैच अधिकारियों की कार्यशाला शुरू 
कोलकाता। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) और रिलायंस फाउंडेशन यूथ स्पोर्ट्स (आरएफवाईएस) के आपस में करार के बाद शुक्रवार से यहां महिला मैच अधिकारियों के लिए दो दिवसीय कार्यशाला शुरू की गई। महिला मैच अधिकारियों के लिए यह अपनी तरह की पहली कार्यशाला है जिसमें 30 महिला अधिकारी भाग ले रही हैं। यह महिला अधिकारी एआईएफएफ के अधिकारियों से प्रशिक्षण ले रहे हैं। कार्यशाला में भाग लेने वाले रेफरी एआईएफएफ के तहत छह अलग-अलग केंद्रों शिलांग, कोलकाता, जमशेदपुर, आइजोल, हैदराबाद और खड़गपुर से पंजीकृत हैं। कार्यशाला का नेतृत्व एआईएफएफ की तरफ से ट्रेवर केटल (मुख्य रेफरी अधिकारी) और मारिया रेबेलो (पाठ्यक्रम निदेशक और रेफरी समिति सदस्य) कर रहे हैं। 

ये भी पढ़ें :  IPL 2023 में खुद को साबित करना चाहेंगे डेविड वॉर्नर, जानिए शेन वॉटसन ने क्या कहा?

संबंधित समाचार