बरेली: मां पूर्णागिरि मेला और गर्मियों की छुट्टियों की वजह से ट्रेनों की रेक संरचना में बदलाव

बरेली: मां पूर्णागिरि मेला और गर्मियों की छुट्टियों की वजह से ट्रेनों की रेक संरचना में बदलाव

बरेली, अमृत विचार : रेलवे प्रशासन द्वारा इज्जतनगर मंडल पर मां पूर्णागिरि मेला और गर्मियों की छुट्टियों को देखते हुए 05062/05061 टनकपुर-मथुरा छावनी-टनकपुर विशेष ट्रेन का संचालन किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें - बरेली: नहीं बच सका ट्रेन से घायल सारस, ईलाज के दौरान हुई मौत 

अब यह ट्रेन संशोधित रेक संरचना के साथ संचालित की जाएगी। ट्रेन 6 सामान्य द्वितीय श्रेणी, 3 सामान्य द्वितीय कुर्सीयान, 1 वातानुकूलित कुर्सीयान आ 2 एसएलआर./एसएलआरडी सहित कुल 12 कोच लगाकर 27 मार्च से 26 जून तक चलायी जाएगी। 05042/05041 टनकपुर-बरेली जंक्शन-टनकपुर विशेष ट्रेन को रेक संरचना में संशोधन कर अब 6 सामान्य द्वितीय श्रेणी, 3 सामान्य द्वितीय कुर्सीयान, 01 वातानुकूलित कुर्सीयान व 2 एसएलआर /एसएलआरडी सहित कुल 12 कोच लगाकर 29 मार्च से 28 जून चलाया जाएगा।

ये भी पढ़ें - नवरात्रि में खा रहे हैं कुट्टू का आटा तो हो जाएं सावधान, प्रशासन ने बरेली में जारी किया अलर्ट