रुद्रपुरः अमृतपाल को फॉलो करने वाले 150 से अधिक लोग चिह्नित
रुद्रपुर, अमृत विचार। पंजाब में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून एवं खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल प्रकरण को लेकर ऊधमसिंह नगर पुलिस बेहद संजीदा हो गई है। यही कारण है कि बार्डरों पर चौकसी बढ़ाने के बाद पुलिस ने अब अमृतपाल के फेसबुक पेज सहित सोशल मीडिया पर बढ़ती सक्रियता पर भी नजर रखनी शुरू कर दी है। पिछले दो दिनों में पुलिस ने सैकड़ों लोगों को चिह्नित कर उनका डाटा तैयार कर लिया है। जिसमें से ज्यादातर लोगों की काउंसलिंग की गई तो कुछ का नगद चालान कर छोड़ दिया है।
बता दें कि पंजाब सरकार की ओर से उत्तराखंड सहित संभावित प्रदेशों को अमृतपाल व उसके पांच साथियों की फोटोयुक्त लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया है। अमृतपाल पर खालिस्तान समर्थक होने और बाहरी मुल्कों के इशारे पर युवाओं को भड़काने का आरोप है।
पंजाब पुलिस ने अमृतपाल पर एनएसए के तहत रिपोर्ट दर्ज की तो वह भूमिगत हो गया। लुकआउट सर्कुलर जारी होने के बाद जहां जिले में एसएसपी के आदेश पर बार्डरों की चौकसी बढ़ाते हुए चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। वहीं, पुलिस की सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम अमृतपाल के पेज पर निगरानी रखे हुए है।
इसी कारण पिछले दो दिनों में जिले के अलग-अलग थाना-चौकी व कोतवाली में लगभग 150 से अधिक लोगों को चिह्नित किया है। जो एनएसए के आरोपी के फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम या फिर खालिस्तान समर्थक पेज को फॉलो कर रहे थे।
पुलिस ने सभी का डोजियर यानी डाटा बनाकर उनसे पूछताछ की और काउंसिलिंग या फिर नगद चालान कर छोड़ दिया। साथ ही उल्लंघन करने या संलिप्तता होने पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी है।
एनएसए के तहत दर्ज मुकदमे और प्रतिबंधित खालिस्तानी समर्थक अमृत पाल प्रकरण को लेकर जिले में अलर्ट जारी किया गया है। जिले की सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी गई है। वहीं, पुलिस की सोशल मीडिया निगरानी टीम लगातार उसको फॉलो करने वालों की सूची तैयार कर काउंसलिंग और नगद चालानी की कार्रवाई की है। अब तक की पड़ताल में ऐसा कोई संदिग्ध सामने नहीं आया है, जो अमृतपाल का बेहद करीबी हो। कोई संदिग्ध सामने आएगा तो कठोर कार्रवाई की जाएगी- मंजूनाथ टीसी, एसएसपी, ऊधमसिंह नगर।
