काशीपुर: बारिश से फसल को हुए नुकसान का सर्वे कर मुआवजा देने की मांग

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

यूपी की तर्ज पर ट्यूबवेल बिजली बिल भी हो निशुल्क

काशीपुर, अमृत विचार। किसान विकास क्लब की ओर से मासिक बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान बेमौसमी बारिश से बर्बाद फसल का मुआवजे दिलाने, यूपी की तर्ज पर ट्यूबवेल बिजली बिल निशुल्क करने समेत चार सूत्रीय समस्याओं का निराकरण की मांग की गई।

मुरादाबाद रोड स्थित नवीन अनाज मंडी के गेस्ट हाउस में रविवार को आयोजित बैठक क्लब प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। संचालन श्वेतांशु चतुर्वेदी ने किया। बैठक में सर्वप्रथम किसानों ने बेमौसमी बारिश से गेहूं, लाही, मसूर एवं चना आदि फसलों के हुए नुकसान शीघ्र सर्वे कराकर सरकार से किसानों को आर्थिक मदद दिए जाने की मांग की गई।

किसान रवि कुमार सिंह ने कहा कि पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में किसानों के ट्यूबवेलों के बिजली बिल पर पहले से ही आधे बिल की छूट दी जा रही थी और अब वहां ट्यूबेल के बिल निःशुल्क करने का भी आदेश जारी हो चुके हैं। इसी तर्ज पर उत्तराखंड प्रदेश में भी किसानों के बिजली ट्यूबेल बिल निःशुल्क होने चाहिए।

क्लब प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार शर्मा ने कहा कि वर्ग-4 की जमीनों से नियमितिकरण होकर जो भूमि वर्ग- 1 (ख) में परिवर्तित हुई थी। वर्तमान में ऐसी जमीनों के मालिकाना हक न मिलने से किसान बहुत निराश हैं। इसके निराकरण के लिए किसान विकास क्लब का एक प्रतिनिधि मंडल शीघ्र ही मुख्यमंत्री से मिलेगा।

उत्तरी बहुद्देश्यीय किसान सेवा सहकारी समिति में चली आ रही हड़ताल से किसानों को ऋण जमा करने में बहुत परेशानी हो रही है। इसलिए किसानों के इस आर्थिक नुकसान को देखते हुए सरकार को इस समस्या का शीघ्र ही समाधान निकालना चाहिए, नहीं तो किसान भी आंदोलित होने को बाध्य होंगे। वहां पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख रवि कुमार, सत्यपाल चौधरी, अर्जुन सिंह, भीम सिंह, अपूर्व मेहरोत्रा, उपेंद्र शर्मा, प्रमोद चौधरी, लक्ष्मी कांत शर्मा, संजय रावल, रमेश सपरा, सोहन लाल, सुभाष चंद्र शर्मा, विनोद चौधरी, सत्यम शर्मा आदि उपस्थित रहे।