राहुल गांधी की आवाज दबा नहीं पाएगी सरकार :कांग्रेस

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अमृत विचार, अयोध्या। कांग्रेस के पूर्व सांसद राहुल गांधी मामले को लेकर पार्टी अपने कदम पीछे खींचने को तैयार नहीं है। प्रदेश की राजधानी में प्रदर्शन के बाद पार्टी और मुखर हो गई है। मंगलवार को जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि मोदी जी अडानी लूट का पर्दाफाश करने की सजा राहुल को दे रहे हैं। सुरक्षा कारणों से ही वर्तमान में संसद सदस्य न होने के बावजूद जेड श्रेणी सुरक्षा होने के चलते लालकृष्ण आडवाणी, ग़ुलाम नबी आजाद व सुब्रमण्यम स्वामी को सरकारी आवास मिला हुआ है, लेकिन पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी को सरकारी आवास खाली करने की नोटिस थमा दी गई है। 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अडानी के मुद्दे से डरे हुए हैं। वो नहीं चाहते कि राहुल गांधी, उनकी और उनके मित्र के रिश्ते की और पोल खोलें, इसलिए लगातार प्रताड़ित करने में जुटे हैं, लेकिन कांग्रेस और राहुल एक कदम पीछे नहीं हटेंगे। राहुल गांधी का बंगला खाली कराए जाने को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए जिला प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम ने सरकार की इस कार्यवाही को कायराना तथा हताशा भरी कार्यवाही बताया। कहा कि लोकसभा में राहुल गांधी की ओर से अडानी पर हो रहे हमलों से देश के प्रधानमंत्री डर गए हैं। मोदी सरकार राहुल जी के इस सवाल का जवाब देने से कतरा रही है कि अदानी ग्रुप में सेल कंपनियों द्वारा लगाया जा रहा 20,000 करोड़ विदेशी पैसा किसका है? विपक्ष की जेपीसी जांच की मांग से ध्यान भटकाने के लिए साजिश के तहत राहुल के खिलाफ उत्पीड़न की कार्यवाही की जा रही है।

ये भी पढ़ें -राहुल का कंफ्यूजन कांग्रेस पार्टी को बंगाल की खाड़ी में डुबाकर रहेगा :अनिल राजभर 

संबंधित समाचार