आंध्र प्रदेश : पश्चिमी गोदावरी के वेणुगोपाला स्वामी मंदिर में रामनवमी के उत्सव के दौरान लगी आग, रेस्क्यू जारी

Amrit Vichar Network
Published By Himanshu Bhakuni
On

आंध्र प्रदेश (अमरावती)। पश्चिमी गोदावरी के वेणुगोपाला स्वामी मंदिर में रामनवमी के उत्सव के दौरान आग लग गई। 



आंध्र प्रदेश के पश्चिमी गोदावरी जिले में रामनवमी पर बड़ा हादसा होने से बच गया। यहां के वेणुगोपाल मंदिर परिसर में रामनवमी के लिए बनाए गए पंडाल में शार्ट सर्किट के बाद भीषण आग लग गई। हालांकि वक्त रहते श्रद्धालुओं को मंदिर से बाहर निकाल लिया गया।

इस हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। वहीं आग की सूचना पाकर मौके पर पुलिस बल और फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। मंदिर के आस-पास के इलाके में लोगों की आवाजाही रोक दी गई है। फिलहाल आग पर काबू पाया जा रहा है। 

मंदिर परिसर में भीषण आग के कई वीडियो सामने आए हैं। इनमें देखा जा सकता है कि आग लगने के बाद मंदिर में भगदड़ मच गई है। लोग जैसे-तैसे मंदिर से बाहर निकल रहे हैं। आग लगने की कुछ समय के भीतर ही पूरा पंडाल जलकर राख हो गया। 

ये भी पढ़ें : मध्य प्रदेश : इंदौर में रामनवमी पर हादसा, झूलेलाल मंदिर की बावड़ी के ऊपर की छत धंसी, कई लोग फंसे, रेस्क्यू जारी


संबंधित समाचार