स्टेनलेस स्टील की घरेलू मांग 2024-25 तक सालाना 9% की दर से बढ़ेगी: रिपोर्ट 

स्टेनलेस स्टील की घरेलू मांग 2024-25 तक सालाना 9% की दर से बढ़ेगी: रिपोर्ट 

नई दिल्ली। स्टेनलेस स्टील की घरेलू मांग 2024-25 तक सालाना नौ प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान है। रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने बृहस्पतिवार को एक रिपोर्ट में यह बात कही है। 2021-22 में स्टेनलेस स्टील की मांग 40 लाख टन थी। क्रिसिल रेटिंग्स ने रिपोर्ट में कहा, ‘‘स्टेनलेस स्टील की घरेलू मांग 2024-25 तक सालाना नौ प्रतिशत की वृद्धि (सीएजीआर) से बढ़ने का अनुमान है। यह बीते पांच वित्त साल की 4.5 प्रतिशत की वृद्धि दर की तुलना में दोगुना है।’’ 

मांग में वृद्धि रेलवे में स्टेनलेस स्टील को और ज्यादा अपनाने से हो रही है। बुनियादी ढांचे में व्यय के लिहाज से इसपर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसके अलावा वाहन और निर्माण क्षेत्रों में भी मांग बढ़ रही है। क्रिसिल रेटिंग्स में निदेशक अंकित हाखू ने कहा, ‘‘स्टेनलेस स्टील को इसलिए ज्यादा अपनाया जाने लगा है क्योंकि यह लंबा चलता है और इसके रखरखाव में ज्यादा खर्च भी नहीं आता।

रेलवे में इसकी मांग 2024-25 तक तिगुनी होने का अनुमान है और 2023-25 के दौरान इस धातु की बढ़ती मांग में इस क्षेत्र की हिस्सेदारी 20 प्रतिशत होगी।’’ इसमें कहा गया, ‘‘हाल में पेश बजट में रेलवे कोच के विनिर्माण के लिए आवंटन दोगुना कर 47,500 करोड़ रुपये कर दिया गया है।’’

यह भी पढ़ें- भाजपा ने कांग्रेस को राष्ट्र के लिए कलंक करार दिया