बाजपुरः सड़क हादसे में पूर्व ग्राम प्रधान की मौत, परिवार में मातम

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

बाजपुर, अमृत विचार। नेशनल हाईवे-74 पर सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं घटना की जानकारी के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। 

ग्राम हरसनपुर उत्तरी मसवासी स्वार, रामपुर निवासी पूर्व ग्राम प्रधान 48 वर्षीय हरनाम सिंह पुत्र बुद्धा सिंह बुधवार की मध्य रात्रि बाजपुर से अपने घर वापस लौट रहा था। 

बताया जा रहा है कि इसी बीच राष्ट्रीय राजमार्ग-74 पर ढिल्लन ढाबे के नजदीक मोड़ पर हाइवे से नीचे उतरते वक्त अज्ञात वाहन चालक ने पूर्व प्रधान को चपेट में ले लिया। हादसे की सूचना से पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मच गया। 

आनन-फानन में ही मौके पर पहुंची मसवासी चौकी की पुलिस उसे अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, हादसे की जानकारी से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। 

पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए रामपुर भेज दिया है। ग्राम हसनपुर उत्तरी उत्तराखंड-उत्तर प्रदेश का सीमावर्ती गांव है, जोकि नगर पंचायत सुल्तानपुर पट्टी से सटा हुआ है।