राष्ट्रपति ने की ऑस्कर विजेता वृतचित्र ‘द एलीफेंट व्हिस्परर्स’ की टीम से मुलाकात 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार को ‘डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट’ श्रेणी में भारत के लिए पहला ऑस्कर पुरस्कार जीतने वाले वृत्तचित्र ‘द एलीफेंट व्हिस्परर्स' के निर्माण से जुड़ी टीम के सदस्यों से मुलाकात की। राष्ट्रपति भवन ने चित्र के साथ एक ट्वीट में कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ऑस्कर विजेता वृतचित्र ‘द एलीफेंट व्हिस्परर्स' के निर्माताओं गुनीत मोंगा और कार्तिकी गोंजाल्विस से मुलाकात की।

ये भी पढ़ें - कर्नाटक चुनाव: नतीजे तय करने में लिंगायत समुदाय की भूमिका अहम, हर दल जुटा लुभाने में

उन्होंने पुरस्कार जीतने के लिए इन्हें बधाई दी और प्रकृति के साथ सौहार्दपूर्वक रहने और भारतीय परंपराओं के संरक्षण को प्रदर्शित करने के लिए उनकी सराहना की। 'द एलीफेंट व्हिस्परर्स' ने 95वें अकादमी पुरस्कारों में ‘‘डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट’’ श्रेणी में पुरस्कार जीतने वाली पहली भारतीय फिल्म बनकर इतिहास रच दिया था। एक दिन पहले ही, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ‘द एलीफेंट व्हिस्परर्स' के निर्माण से जुड़ी टीम के सदस्यों से मुलाकात की थी।

ये भी पढ़ें - गुजरात: PM मोदी विरोधी पोस्टर लगाने के मामले में ‘आप’ के आठ कार्यकर्ता गिरफ्तार

संबंधित समाचार