LPG Cylinder Price : एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में भारी कटौती, जानिए कितना कम हुआ दाम

LPG Cylinder Price : एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में भारी कटौती, जानिए कितना कम हुआ दाम

नई दिल्ली। 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 91.50 रुपए की कटौती की गई है। दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 2,028 रुपए हुई। घरेलू रसोई गैस की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पेट्रोलियम कंपनियां आमतौर पर नए वित्त वर्ष के पहले दिन 1 अप्रैल को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में संशोधन करती हैं। कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में भारी कटौती की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 91.50 रुपये की कटौती की गई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 2,028 रुपये हो गई है।

हालांकि घरेलू रसोई गैस की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। केंद्र सरकार ने पिछले महीने घरेलू रसोई गैस यानी 14.2 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये और कमर्शियल गैस सिलेंडर में 350 रुपये की बढ़ोतरी की थी। 2022 में घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में चार बार बढ़ोतरी की गई थी। इस साल जनवरी में दिल्ली में 1,768 रुपये के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी।

दिल्ली में 19 किलो इंडेन गैस सिलेंडर की कीमत 2028 है। वहीं कोलकाता में 19 किलो इंडेन गैस सिलेंडर की कीमत 2132 है। मुंबई में 1980 और चेन्नई में 19 किलो इंडेन गैस सिलेंडर की कीमत 2192.50 है। घरेलू एलपीजी सिलेंडर की तुलना में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में ज्यादा उतार-चढ़ाव होता है। पिछले साल दिल्ली में 19 किलो का कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर 2,253 रुपये में बिक रहा था। एक साल में सिर्फ दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 225 रुपये की गिरावट देखी गई है।

मार्च में, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा था कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) योजना के 9.59 करोड़ लाभार्थियों को सालाना 14.2 किलोग्राम एलपीजी गैस सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी मिलेगी। सभी परिवार 12 सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलिंडर ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें : Airtel और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने की WhatsApp बैंकिंग सेवा शुरू 

Related Posts

Post Comment

Comment List