राष्ट्रपति की यात्रा के दौरान काजीरंगा का कुछ हिस्सा पर्यटकों के लिए रहेगा बंद

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

गुवाहाटी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की यात्रा के दौरान छह और सात अप्रैल को काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान (केएनपी) की दो 'रेंज' पर्यटकों के लिए बंद रहेंगी। एक वरिष्ठ वन अधिकारी ने यह जानकारी दी। केएनपी अधिकारियों ने 22 मार्च को घोषणा की थी कि मुर्मू की यात्रा के दौरान राष्ट्रीय उद्यान की चार रेंज बंद रहेंगी। राष्ट्रीय उद्यान में छह रेंज हैं, लेकिन सफारी चार में होती है।

ये भी पढ़ें - गुजरात: अमूल दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की वृद्धि

पूर्वी असम वन्यजीव प्रभाग के प्रभागीय वन अधिकारी रमेश गोगोई ने शनिवार को कहा, “कोहोरा और बागोरी रेंज में जीप और हाथी सफारी दोनों छह और सात अप्रैल को पर्यटकों के लिए बंद रहेंगे, लेकिन बुरापहाड़ और अगोराटोली रेंज पर्यटकों के लिए खुले रहेंगे।”

राष्ट्रपति छह अप्रैल से दो दिवसीय ‘गज उत्सव-2023’ में शिरकत करेंगी। इस वर्ष वार्षिक ‘गज उत्सव’ कार्यक्रम का आयोजन केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें - दिल्ली: हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद विमान पक्षी से टकराया

संबंधित समाचार