बरेली: धर्मकांटा से मूर्ति नर्सिंग होम तक सड़क का चौड़ीकरण शुरू

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बीडीए कर रहा सड़क का चौड़ीकरण, निगम ने ऊंचे नहीं किये एक दर्जन मेनहोल

बरेली, अमृत विचार। बीडीए ने सूद धर्मकांटा से मूर्ति नर्सिंग होम तक सड़क चौड़ीकरण के तहत डामर की अंतिम परत बिछाने का काम शुरू कर दिया है। काम में बाधा बन रहे सड़क किनारे बने एक दर्जन से ज्यादा मेनहोल को भी ऊंचा किया जाएगा। थाने के पास सड़क पर जब्त ट्रक खड़ा होने के कारण कुछ हिस्से की सड़क चौड़ी नहीं हो पाएगी।

सूद धर्मकांटा से मूर्ति नर्सिंग होम तक की सड़क अभी तक 5.5 मीटर चौड़ी थी। बीडीए ने दोनों तरफ की सड़क की चौड़ाई अब 7 मीटर कर दी है। इससे वाहनों का आवागमन बेहतर हो गया है। बारिश की वजह से यहां काम रुका था लेकिन अब यहां सड़क पर डामर डालकर अंतिम परत डाली जा रही है।

इस मार्ग पर क्राकरी और होजरी की दुकानों वाली लाइन में एक दर्जन मेनहोल सड़क से नीचे हैं। इन्हें ऊंचा करने का काम नगर निगम को करना था लेकिन निगम ने यह काम नहीं करवाया है तो अब बीडीए को भी मेनहोल भी ऊंचे करने पड़ रहे हैं। मूर्ति नर्सिंग होम तक लगभग 800 मीटर सड़क के चौड़ीकरण में लगभग 3 करोड़ रुपये बीडीए खर्च कर रहा है।

प्रेम नगर थाने के पास खड़ा जब्त ट्रक सड़क चौड़ीकरण में बाधा नहीं बनेगा। थाने के पास थोड़ी जगह छोड़कर शेष मार्ग को चौड़ा किया जा रहा है। थाना पुलिस ने ट्रक जब्त किया है लेकिन उसे खड़ा करने की अन्य कोई जगह नहीं तलाशी है।

यह भी पढ़ें- बरेली: हेयर कटिंग शॉप चला रहे युवक पर दूसरे मजहब के लोगों ने किया हमला, हालत गंभीर

संबंधित समाचार