राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता के लिए अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ त्रिपुरा कांग्रेस रैली निकालेगी 

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

अगरतला। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता के लिए अयोग्य ठहराए जाने के विरोध में पार्टी की त्रिपुरा इकाई यहां 16 अप्रैल को एक रैली निकालेगी। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बिरजीत सिन्हा ने यहां यह जानकारी दी।

उन्होंने सोमवार को पीटीआई-भाषा से कहा कि विरोध रैली में शामिल होने के लिए कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ता 16 अप्रैल को यहां एकत्र होंगे। सिन्हा ने कहा कि उनाकोटी जिले के कैलाशहर और गोमती जिले के उदयपुर में भी विरोध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। ये कार्यक्रम 20 और 30 अप्रैल को होंगे।

त्रिपुरा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने राज्य में विधानसभा चुनाव के बाद की हिंसा पर चिंता जताई और कहा कि चुनाव परिणामों की घोषणा के एक महीने बाद भी इस पूर्वोत्तर राज्य में हिंसा जारी है। कांग्रेस नेता ने कहा, "ऐसा प्रतीत होता है कि भाजपा ने लोगों के फैसले से कोई सबक नहीं सीखा है ... त्रिपुरा में 2023 के विधानसभा चुनावों में 61 प्रतिशत से अधिक मतदाता बदलाव चाहते थे।

केवल 39 प्रतिशत वोट हासिल कर वे सरकार बनाने में कामयाब रहे...।" सिन्हा ने 24 मार्च को विधानसभा में अपने मोबाइल फोन में कथित तौर पर अश्लील वीडियो देखने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक यादव लाल नाथ के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई किए जाने की भी मांग की। उन्होंने कहा, "सत्तारूढ़ दल के विधायक की हरकत से विधानसभा की गरिमा को नुकसान पहुंचा है। विधानसभाध्यक्ष को स्वत: संज्ञान लेते हुए विधायक के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करनी चाहिए।

ये भी पढ़ें : कलकत्ता हाईकोर्ट ने दिया पश्चिम बंगाल सरकार को शिबपुर हिंसा पर रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश 

संबंधित समाचार