रामनगर: अडानी के मामले में चुप्पी साधे प्रधानमंत्री से एनएसयूआई ने मांगा जवाब

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

रामनगर, अमृत विचार। महाविद्यालय रामनगर के सामने बेंच लगाकर अमरजोत सिंह के नेतृत्व में  एनएसयूआई द्वारा राहुल गांधी जी के समर्थन में प्रधानमंत्री मोदी को पोस्टकार्ड बनाकर भेजे गए। साथ ही उनसे तीन सवाल किए गए है।

पोस्टकार्ड के माध्यम से कार्यकर्ताओं ने पूछा है कि अडानी ने अब तक बीजेपी को कितने करोड़ का फंड दिया है ?आपके आधिकारिक विदेशी दौरों के बाद अडानी को कितने ठेके मिले? सवाल यह भी दागा है कि कृपया हमें भी वह सूत्र बताये जिसकी बदौलत आपका प्रिय मित्र दुनिया मे 609 वे स्थान से 8 वर्ष में दूसरा सबसे धनी व्यक्ति बना?

कार्यकर्ताओ ने पीएम मोदी की अडानी के बारे में चल रही चर्चा पर अभी तक चुप्पी साधने पर भी सवाल उठाए है। इस दौरान एन एसयूआई कालेज अध्यक्ष ललित कडाकोटी, मनोज नेगी "मुकुल", छात्र संघ सचिव धीरज रावत, उपाध्यक्ष छात्र संघ प्रदीप चौधरी, ललित जोशी,  भावना जोशी, आकांशा रावत, श्रुति हालसी, दीपांशी अग्रवाल, गुंजन तिवारी, अमित कुमार, रोहित नेगी, अभिषेक नेगी, किरण भंडारी, अमित पडलिया, रमनदीप सिंह, नैंसी रावत आदि छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: देहरादून: मसूरी-देहरादून हाइवे पर बड़ा हादसा, 80 यात्रियों से भरी बस गिरी खाई में