देश के 11 प्रतिशत सरकारी स्कूलों में बिजली कनेक्शन, 27.4 प्रतिशत में खेल के मैदान नहीं: सरकार

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

नई दिल्ली। देश के 11.1 प्रतिशत सरकारी स्कूलों में बिजली का कनेक्शन तथा 27.4 प्रतिशत में खेल का मैदान नहीं है। सरकार द्वारा लोकसभा में पेश आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। लोकसभा में गजानन कीर्तिकर और कलाबेन मोहनभाई देलकर के प्रश्न के लिखित उत्तर में शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने शिक्षा पर एकीकृत जिला सूचना प्रणाली के वर्ष 2021-22 के आंकड़े पेश किए।

ये भी पढ़ें - कोर्ट ने किया निजी और राजनीतिक एजेंडे से प्रेरित जनहित याचिकाओं को लेकर आगाह 

इनमें कहा गया है कि देश में कुल 10,22,386 सरकारी स्कूलों में 7,42,087 में खेल के मैदान थे जबकि 9,08,774 में बिजली कनेक्शन उपलब्ध था। इस प्रकार से 72.6 प्रतिशत सरकारी स्कूलों में खेल का मैदान और 88.9 प्रतिशत स्कूलों में बिजली कनेक्शन उपलब्ध है।

प्रधान ने बताया कि हाल ही में स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ने समग्र शिक्षा योजना के तहत 4,590 करोड़ रुपये के कुल बजट अनुमान के साथ देश भर के लगभग 1.20 लाख सरकारी स्कूलों में बुनियादी आधारभूत ढांचा के पुनरूद्धार पर एक परियोजना को मंजूरी दी है।

ये भी पढ़ें - ममता सुबह राहुल को बधाई देती हैं और शाम को उन पर हमला करती हैं: संबित पात्रा

संबंधित समाचार