Twitter Logo : उड़ गई नीली चिड़िया ! अब Elon Musk ने 'डॉगी' को बनाया ट्विटर का नया लोगो
न्यूयॉर्क। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) पर सोमवार रात (भारतीय समयानुसार) नीली चिड़िया वाले लोगो की जगह डॉज मीम दिखने लगा। इस पर एक यूजर ने लिखा, ट्विटर के आइकॉन पर डॉज मीम है, आज तो 3 अप्रैल है। एक अन्य यूजर ने लिखा, क्या यह वास्तव में अप्रैल फूल जोक है? इस बदलाव के बाद डॉजकॉइन क्रिप्टोकरेंसी के दाम 20% से अधिक बढ़ गए।
MetamorphosisAI pic.twitter.com/GvZ2etBfPL
— Elon Musk (@elonmusk) April 3, 2023
He’s great with numbers! pic.twitter.com/auv5M1stUS
— Elon Musk (@elonmusk) February 15, 2023
डॉग के चेहरे वाले इस लोगो को शिबा इनु की डॉजिकॉइन क्रिप्टोकरेंसी के लिए 2013 में एक मीम के तौर पर बनाया गया था। बता दें इस कुत्ते वाले फोटो को बनाने का एक उद्देश्य क्रिप्टोकरेंसी का मजाक उड़ाना भी था। मस्क के ऐसा करने के पीछे का वजह एक यूजर्स द्वारा ट्विटर पर पूछे गए कुछ सवाल थे। दरअसल, ट्विटर पर मस्क से एक चेयरमैन नाम के यूजर ने पूछा था कि मैं ट्विटर खरीदना चाहता हूं और उसका लोगो Dogo की तरह कर देना चाहता हूं। उस वक्त तो एलन मस्क ने उसका जवाब हँसते हुए दिया था। लेकिन आज रात करीब 1 बजे उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मैंने अपना वादा निभा दिया है।
As promised pic.twitter.com/Jc1TnAqxAV
— Elon Musk (@elonmusk) April 3, 2023
High time I confessed I let the Doge out pic.twitter.com/TAi4p1khAd
— Elon Musk (@elonmusk) February 22, 2023
जो वादा किया था, वो पूरा किया
ट्विटर का आईकन बदलने के बाद एलन मस्क ने एक पुराना ट्वीट शेयर किया, जिसमे उन्होंने ट्विटर को लेकर कहा था क्या नए प्लेटफॉर्म की जरूरत है। इसपर दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ट्विटर खरीद लीजिए और इसके लोगो चिड़िया को बदलकर डॉग कर दीजिए। इसपर प्रतिक्रिया देते हुए मस्क ने लिखा था यह तो जबरदस्त होगा। अपने इसी ट्वीट को एलन मस्क ने एक बार फिर से शेयर किया और लिखा, जो वादा किया था, वो पूरा किया।
क्या हुआ है बदलाव?
कंपनी ने जब से सब्सक्रिप्शन पॉलिसी की शुरुआत की है। वह पैसा देकर ब्लू बैज पाने वाले यूजर्स के आईडी को सब्सक्राइब(This account is verified because it’s subscribed to Twitter Blue) किया हुआ बता रही थी और बिना पैसा दिए पहले से वेरिफाइड यूजर्स के आईडी पर लिगेसी अकाउंट (This account is verified because it’s a legacy verified account) लिख कर आ रहा था। अब दोनों तरह के आईडी पर एक ही जानकारी आ रही है। अब जब आप ब्लू बैज पर क्लिक करते हैं तो आपको लिखा हुआ मिलता है कि यह अकाउंट या तो सब्सक्राइब किया गया है या फिर लिगेसी अकाउंट है। नीचे दिए स्क्रीनशॉट से आप समझ सकते हैं। हमने आपको समझाने के लिए दो अकाउंट का स्क्रीनशॉट नीचे लगाया है। एक पहले से वेरिफायड है तो वहीं दूसरा सब्सक्राइब किया हुआ है।
कितना है ट्विटर ब्लू का चार्ज?
कंपनी ने इसके लिए विभिन्न देशों में अलग-अलग चार्ज निर्धारित किए गए हैं। भारतीय यूजर्स को ट्विटर ब्लू टिक लेने के लिए हर महीने 650 रुपये देने होंगे। अगर आप हर महीने 650 रुपये का भुगतान करते हैं तो एक साल में आपको 7800 रुपये देने पड़ेंगे, जबकि वार्षिक प्लान लेने पर काफी पैसों की बचत होगी। बता दें कि ट्विटर ब्लू टिक का वार्षिक प्लान 6800 रुपये का है। ट्विटर ब्लू टिक की सर्विस लेने के बाद आप 4 हजार कैरेक्टर्स में ट्वीट कर पाएंगे। इस सर्विस में आपको 30 मिनट में 5 बार एडिट करने की सुविधा मिल जाती है। ब्लू टिक सर्विस मिलने के साथ ही यूजर ट्विटर में फुल एचडी क्वालिटी का वीडियो भी शेयर कर सकेंगे। ब्लू टिक वेरिफायड यूजर्स को प्लेटफॉर्म में प्राथमिकता भी दी जाएगी।
ये भी पढ़ें : WhatsApp पर आया कमाल का फीचर, फोटो-वीडियो भी कर पाएंगे एडिट
