पश्चिम बंगाल : हुगली में फिर हिंसा, रेलवे स्टेशन पर पथराव, गवर्नर दार्जिलिंग दौरा रद्द कर कोलकाता रवाना
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के रिसड़ा रेलवे स्टेशन पर कल पथराव की घटना सामने आई। कुछ समय के लिए प्रभावित इलाकों पर ट्रेन सेवाओं को निलंबित कर दिया गया था जिसे बाद में शुरू कर दी गईं। इलाके में सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया है। कौशिक मित्रा (CPRO, पूर्वी रेलवे) ने कहा, रिसड़ा में हुए पथराव के कारण रात 10.06 बजे से हावड़ा-बंडेल सेक्शन में ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई। स्थिति में सुधार होने पर सेवा देर रात 01.07 बजे फिर से शुरू की गई। हावड़ा-बंडेल, हावड़ा-बर्दवान सेक्शन में ट्रेन सेवा अब सामान्य है।
प. बंगाल BJP प्रदेश अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने कहा, अभी हम हमारा विरोध प्रदर्शन खत्म कर रहे हैं। अगर ऐसे ही पुलिस का रवैया रहा और जिन लोगों ने हमला किया उन्हें गिरफ्तार न करके जिन लोगों पर हमला हुआ उन्हें गिरफ्तार किया गया तो मैं कल फिर से श्रीरामपुर के बरतला में धरने पर बैठूंगा।
पश्चिम बंगाल : कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए हुगली जिले के सेरामपुर क्षेत्र में सीआरपीसी की धारा 144 लगाई गई. pic.twitter.com/qIE2Oky73p
— Amrit Vichar (@AmritVichar) April 4, 2023
पश्चिम बंगाल में रामनवमी से शुरू हुई हिंसा अब भी जारी है। हुगली के रिसड़ा इलाके में सोमवार देर रात रेलवे स्टेशन के बाहर पथराव हुआ। पूर्वी रेलवे के मुख्य PRO कौशिक मित्रा ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रात 10 बजे से 1 बजे तक हावड़ा-बैंडल रूट पर सभी लोकल, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन रोक दिया गया। घटना के बाद रिसड़ा स्टेशन के बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। वहीं, हुगली में हिंसा के बाद राज्य के गवर्नर सीवी आनंद बोस ने दार्जिलिंग का अपना प्रोग्राम रद्द कर दिया है और कोलकाता के लिए रवाना हो गए हैं।
राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को हिंदू भाई-बहनों से अपील की कि वे रमजान के महीने में मुस्लिमों की रक्षा करें। ममता ने यह अपील 6 अप्रैल को हनुमान जयंती से पहले की है। ममता ने कहा कि मैं 6 अप्रैल के लिए अपने लोगों के लिए अलर्ट जारी करना चाहूंगी। हम बजरंगबली का सम्मान करते हैं, लेकिन भाजपा इस आयोजन की आड़ में दंगे कराने की योजना बना सकती है।
ममता बनर्जी के भतीजे और TMC नेता अभिषेक बनर्जी ने एक वीडियो शेयर करके भाजपा पर हिंसा फैलाने का आरोप लगाया। इस वीडियो में एक शोभायात्रा दिखाई दे रही है, जिसमें एक युवक हाथ में पिस्तौल पकड़ा हुआ है। इस वीडियो के कैप्शन में अभिषेक ने लिखा कि भाजपाई दंगाबाजी का यही फॉर्मूला है- समुदायों को एक-दूसरे के खिलाफ भड़काओ, दंगा भड़काने के लिए हथियार सप्लाई करो, संप्रदायों के बीच तनाव का माहौल बनाओ और राजनीतिक फायदा लूटो।
Why incidents of bombing & arson today? Nobody took out any Procession today.
— Suvendu Adhikari • শুভেন্দু অধিকারী (@SuvenduWB) April 3, 2023
The State Govt claimed "Alls Well".
This Govt has totally failed in maintaining Law & Order. Deployment of Central Armed Police Forces is the only solution to protect the peace loving people of WB. pic.twitter.com/nPyRbJP1hr
इसके जवाब में बंगाल भाजपा ने विश्व हिंदू परिषद की शोभायात्रा का ड्रोन वीडियो शेयर करके लिखा कि ये असली वीडियो है, जिसे VHP ने शेयर किया है। अभिषेक बनर्जी ने जो वीडियो पोस्ट किया वो VHP की यात्रा का नहीं है। अभिषेक बनर्जी हिंदुओं को बदनाम कर रहे हैं। धार्मिक लकीरें खींचकर लोगों को बांटने की उनकी कोशिशों की जांच की जानी चाहिए। यह अपराध है।
I hope that the inconsiderate WB Govt who are indifferent to the Potato Farmers' troubles could feel their anger & resentment towards the State Govt:- pic.twitter.com/lTnGqNer2g
— Suvendu Adhikari • শুভেন্দু অধিকারী (@SuvenduWB) April 3, 2023
बंगाल भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि रिसड़ा रेलवे स्टेशन पर पथराव और बम फेंके जाने की घटना से लोकल और एक्सप्रेस ट्रेनों की आवाजाही रोकनी पड़ी। रैपिड एक्शन फोर्स की कार्रवाई के बाद ट्रेन सर्विस फिर से शुरू हुई। रिसड़ा सुलग रहा है और पूरा राज्य प्रशासन दीघा में बीच हॉलिडे मना रहा है। आज तो कोई शोभायात्रा नही निकली फिर आज बम क्यों फेंके गए और आग लगाई गई। राज्य सरकार कहती है कि सब ठीक है। कानून व्यवस्था बनाए रखने में सरकार नाकाम रही है। राज्य के लोगों की सुरक्षा के लिए सिर्फ CRPF की तैनाती ही इकलौता उपाय है।
ये भी पढ़ें : PM मोदी CBI की तारीफ कर रहे हैं, क्योंकि वह उनके इशारों पर नाच रही है: संजय सिंह
