कर्नाटक: महिला मित्र से बात करने पर युवक की पिटाई, जानिए क्या है पूरा मामाला

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

मंगलुरु। कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के उजिरे के पास एक बस में यात्रा करने के दौरान हिंदू महिला मित्र से बात करने पर एक मुस्लिम युवक पर हमला किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि पीड़ित की पहचान मोहम्मद ज़हीर (22) के तौर पर हुई है और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के इस अपराध में शामिल होने की आशंका है।

ये भी पढ़ें - वंदे भारत' ट्रेन मॉडल को किया गया पुणे के रेल संग्रहालय में प्रदर्शित 

बाद में घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने उसकी शिकायत के आधार पर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सूत्रों ने कहा कि युवक के लड़की से बात करने की सूचना मिलने के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का एक समूह बस में सवार हो गया और उसने यात्रियों के सामने उसकी पिटाई की और फिर उन्होंने उसे बस से नीचे उतार लिया। एसडीपीआई नामक राजनीतिक संगठन के स्थानीय नेताओं ने अस्पताल में पीड़ित से मुलाकात की और पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आग्रह किया।

ये भी पढ़ें - केरल ट्रेन आगजनी मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया

संबंधित समाचार