कटिहार : अवध असम एक्सप्रेस से लाखों रुपये के हाथी दांत बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

कटिहार। बिहार में कटिहार रेलवे स्टेशन से राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) ने लाखों रुपए की मूल्य का हाथी दांत बरामद किया है। कटिहार रेल थानाध्यक्ष ज्योतिप्रकाश ने बुधवार को यहां बताया कि गुवाहाटी से लालगढ़ जा रही अवध असम एक्सप्रेस से लाखों रुपये मूल्य के हाथी दाँत को बरामद किया गया हैं। उन्होंने बताया कि रेल पुलिस के जवान अपने रूटीन गश्ती पर प्लेटफार्म पर थे तभी अवध असम एक्सप्रेस प्लेटफार्म पर आकर रुकी।

ये भी पढ़ें - संसद में गतिरोध जारी : विपक्ष के हंगामे के कारण बाधित रहे दोनों सदन

जीआरपी के जवानों ने ट्रेन की तलाशी ली तो एसी कोच वन में लावारिश हालत में एक बैग पड़ा मिला । जवानों ने जब बैग की छानबीन की तो इसी दौरान छह बड़े टुकड़ों में हाथी दाँत को बरामद किया गया। ज्योतिप्रकाश ने बताया कि बैग किसका है और इसे कहाँ से कहाँ ले जाया जा रहा था , इसकी अनुसंधान की जा रही हैं । फिलहाल अग्रतर कार्रवाई करते हुए बरामद हाथी दाँत को स्थानीय वन विभाग को सौंपा जा रहा हैं।

ये भी पढ़ें - बेंगलुरु: वेतन नहीं मिला तो सात दिन में एक हजार किमी. चलकर ओडिशा अपने घर पहुंचे प्रवासी श्रमिक

संबंधित समाचार