रुद्रपुरः देहरादून-हरिद्वार की तर्ज पर रुद्रपुर में भी वेंडिंग जोन बनाने की मांग, विधायक को सौंपा ज्ञापन

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। नगर निगम की ओर से चिह्नित स्थानों पर वेंडिंग जोन बनाने की मांग को लेकर शहर के लघु व्यापारियों ने विधायक शिव अरोरा से मुलाकात की। साथ ही मांग का एक ज्ञापन सौंपा। इस दौरान व्यापारियों देहरादून और हरिद्वार की तर्ज पर रुद्रपुर में भी  वेंडिंग जोन बनाने की मांग की। 

वहीं, विधायक अरोरा ने लघु व्यापारियों के लिए जल्द वेंडिंग जोन बनाये जाने का आश्वासन दिया है। गुरुवार को लघु व्यापार एसोसिएशन के महानगर अध्यक्ष सुरेश शर्मा के नेतृत्व में कई लघु व्यापारियों ने विधायक शिव अरोरा से मुलाकात की। 

इस दौरान लघु व्यापारियों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लघु व्यापारियों की चिंता करते हुए राष्ट्रीय शहरी फेरी नीति बनायी है। जो उत्तराखंड भी लागू है। इसी नियमावली के तहत नगर निगम ने सर्वे कर लघु व्यापारियों का पंजीकरण कर व्यापारियों को प्रमाण पत्र भी दिए।

लघु व्यापारियों ने कहा कि निगम ने उनके कारोबार के लिए वेंडिंग जोन भी चिह्नित कर लिए हैं, लेकिन आज तक निगम चिह्नित जगह पर वेंडिंग जोन नहीं बना पाया है। जबकि, देहरादून और हरिद्वार में वेंडिंग जाने बनाये गये हैं। उन्होंने यहां की तर्ज पर शहर में भी वेंडिंग जोन बनाये जाने की मांग की है। ताकि शहर का सौंदर्यीकरण भी बना रहे और वे कारोबार भी कर सकें। 

इस अवसर पर सुभाष चंद्र रस्तोगी, राजाराम रस्तोगी, रामगोपाल, गुरजीत कौर, राकेश राजू, हरीश कुमार, संजय मंडल, वासुदेव, आकाश पाल, अशोक रस्तोगी, तुलाराम, दिनेश गुप्ता, राजेश मंडल, अवधेश कुमार, मो. यासीन, नरेश पाल, प्रह्लाद, राजेश, नरेश कश्यप समेत कई लघु व्यापारी मौजूद रहे।