मुरादाबाद : दिल्ली हाईवे पर बदमाशों ने लूटी बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता की कार, छानबीन में जुटी पुलिस 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

हापुड़ में गढ़ टोल प्लाजा के समीप बदमाशों ने कार समेत किया चालक का अपहरण , पाकबड़ा में हाईवे किनारे बेसुध चालक को फेंक फरार हो गए लुटेरे

मुरादाबाद,अमृत विचार। दिल्ली हाईवे पर गुरुवार देर रात बिजली विभाग के एक अधिशासी अभियंता की कार लूट कर बदमाश फरार हो गए। चालक की सूचना पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ अपहरण व लूट का मुकदमा दर्ज करते हुए पाकबड़ा पुलिस घटना की जांच में जुटी है। 

सम्भल में चन्दौसी स्थित डबल फाटक प्रेम नगर के रहने वाले मनोज कश्यप पुत्र राधेश्याम कश्यप के मुताबिक नोयडा में सेक्टर 46 बी2  मकान नंबर 1803 में रहने वाले सुनील कुमार पांडे बिजली विभाग में अधिशासी अभियंता के पद पर कार्यरत हैं। उनकी तैनाती सम्भल के चन्दौसी सब स्टेशन पर है। मनोज विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता का वाहन चालक है।

गुरुवार को वह अधिशासी अभियंता को उनके घर नोयडा छोड़ने गया था। देर रात चालक कार लेकर नोयडा से वापस चन्दौसी रवाना हुआ। रात करीब एक बजे मनोज ने हापुड़ में गढ़मुक्तेश्वर टोल प्लाजा पार किया। टोल से कुछ ही दूर आगे बढ़कर उसने कार रोकी। लघुशंका करने कार से उतरा। लघुशंका के बाद वापस कार की ओर बढ़ रहे मनोज को तीन अज्ञात लोगों ने रोका। फिर बदमाशों ने मनोज के मुंह पर रूमाल रख दी। रूमाल रखते ही मनोज बेहोश हो गया। देर रात मनोज जब वापस होश में लौटा, तो वह दिल्ली -बरेली हाइवे पर मुरादाबाद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र में गिंदौडा गांव के सामने पड़ा मिला।

मनोज के मुताबिक बदमाशों ने कार के अलावा मनोज का मोबाइल फोन व उसकी जेब में रखे दो हजार रुपए लूट लिया। सुबह करीब चार बजे पाकबड़ा थाने पहुंचे कार चालक मनोज ने पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण व लूट का मुकदमा दर्ज करते हुए घटना की जांच शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक पाकबड़ा मोहित चौधरी ने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें :  मुरादाबाद : यूपी एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में खेलेंगे शहर के 19 खिलाड़ी, लखनऊ के साईं सेंटर में होगा आयोजन

संबंधित समाचार