मुरादाबाद : यूपी एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में खेलेंगे शहर के 19 खिलाड़ी, लखनऊ के साईं सेंटर में होगा आयोजन
मुरादाबाद, अमृत विचार। यूपी एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में शहर के 19 खिलाड़ी विभिन्न खेलों में प्रतिभाग करेंगे। नौ व 10 अप्रैल को लखनऊ के साईं सेंटर में चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया है। लेकिन, इस प्रतियोगिता में एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया से पंजीकृत खिलाड़ी ही प्रतिभाग कर सकेंगे।
लखनऊ के साई सेंटर में होने वाली यूपी एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में बिना यूनिक आईडी कोई खिलाड़ी प्रतिभाग नहीं कर सकेगा। यह यूनिक आईडी एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के पोर्टल पर पंजीकरण कराने के बाद प्राप्त होती है। एथलेटिक जिला सचिव बाबर अली ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी खिलाड़ियों को विशेष आईडी एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया से मिल चुकी है। अन्य एथलीट को भी पोर्टल पर पंजीकरण कराने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने प्रतियोगिताओं में हो रहे फर्जीवाड़े को रोकने के लिए यह नियम लागू किया है।
प्रतियोगिता में शहर के ये खिलाड़ी होंगे शामिल
बालक वर्ग 100 मीटर में अंश व गुरप्रीत, 200 मीटर में यश तोमर व राजकुमार, 400 मीटर में कुणाल, 800 मीटर में अभिषेक पाल व दिव्यांक यादव, 3000 मीटर में विवेक, जेवलिन थ्रो में रितिक पवार व अंकित सैनी, 110 मीटर हर्डल में अभय सिंह, लांग जम्प में एकांत शर्मा व अनिकेत, ट्रिपल जम्प में अनन्त कुमार चैम्पियनशिप में प्रतिभाग करेंगे। जबकि बालिका वर्ग हैमर थ्रो में अनुष्का, लांग जम्प में सोनिया सिंह, 1500 मीटर दौड़ में विनीता, 3000 मीटर में कसक व 800 मीटर में अंजू प्रतिभाग करेंगी।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : जिले में तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, फार्मासिस्ट-चतुर्थ श्रेणी कर्मियों के भरोसे ऑक्सीजन प्लांट
