अयोध्या: रामस्तुति पर भरतनाट्यम नृत्य कर मोहा मन, साकेत महाविद्यालय में युवा महोत्सव का समापन
अयोध्या, अमृत विचार। कासु साकेत महाविद्यालय में चल रहे युवा महोत्सव के अन्तिम दिन सांस्कृतिक संध्या-साकेत अभिव्यंजना का भव्य आयोजन हुआ। युवा महोत्सव का विषय अवध के रंग-साकेत के संग पर छात्र-छात्राओं द्वारा रामस्तुति पर भरतनाट्यम नृत्य की प्रस्तुति दी गई। अहिल्या उद्धार पर आधारित नृत्य नाटिका, नृत्य के रूप में मंचित केवट प्रसंग बहुत ही सराहनीय रहा। समारोह के मुख्य अतिथि उच्चतर शिक्षा सेवा चयन आयोग के सदस्य प्रो. विनोद कुमार सिंह थे।
महाविद्यालय प्रबंधतंत्र के अध्यक्ष दीपकृष्ण वर्मा, मंत्री आनंद सिंहल और प्राचार्य प्रो. अभय कुमार सिंह की उपस्थिति में मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। प्राचार्य डॉ सिंह ने सांस्कृतिक परिषद के सदस्यों की प्रशंसा की। अध्यक्ष दीपकृष्ण वर्मा ने कहा कि रामचरितमानस प्रत्येक मनुष्य को जीवन जीने कला सिखाता है। इस दौरान महाविद्यालय से संबन्धित स्मृतियों को याद किया गया।
महाविद्यालय में अतिथि के तौर पर इंडियन आइडल 13 के विजेता अवध की शान ऋषि सिंह के पिता राजेंद्र सिंह एवं महाविद्यालय के पुरातन छात्र और जनपद के व्यवसायी पवन वाणी की उपस्थिति विशेष रही। महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ आशुतोष त्रिपाठी ने बताया कि आभार ज्ञापन प्रबंध समिति के मंत्री श्री आनंद सिंघल ने किया। संचालन प्रो. आशुतोष सिंह व संस्कृति परिषद की अध्यक्षा डॉ. कुमुद सिंह ने किया।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या: चार गांवों में पंचायत सचिव नहीं, विकास कार्यों पर लगा ग्रहण
