Rayyanah Barnawi : कौन हैं रेयाना बरनावी जो अंतरिक्ष में जाने वालीं सऊदी अरब की पहली महिला बनेंगीं?
रियाद। ब्रेस्ट कैंसर रिसर्चर रेयाना बरनावी इस साल मई में अंतरिक्ष मिशन पर जाने वालीं सऊदी अरब की पहली महिला बन जाएंगीं। बरनावी ने न्यूजीलैंड की ओटैगो यूनिवर्सिटी से बायोमेडिकल साइंसेज में ग्रैजुएशन की डिग्री ली है और रियाद से बायोमेडिकल साइंसेज में मास्टर किया है। बरनावी को स्टेम सेल कैंसर रिसर्च में 9 वर्ष से अधिक का अनुभव है।
सऊदी अरब एक बार फिर इतिहास रचने जा रहा है। वह अपनी पहली महिला अंतरिक्ष यात्री रेयाना बरनावी (Rayyanah Barnawi) को अंतरिक्ष के सफर पर भेजने वाला है। बताया जा रहा है कि भारतीय समय के अनुसार, 9 मई को रेयाना अपने एक सऊदी एस्ट्रोनॉट के साथ इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) के लिए रवाना होंगी। गुरुवार को नासा (Nasa) और एक्सिओम स्पेस (Axiom Space) की जॉइंट ब्रीफिंग में यह जानकारी सामने आई। रेयाना बरनावी और उनके साथी अल-कर्नी (Al-Qarni) अमेरिका के फ्लोरिडा से एक प्राइवेट मिशन के तहत आईएसएस के लिए उड़ान भरेंगे।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, रेयाना बरनावी की पहचान एक ब्रेस्ट कैंसर रिसर्चर के तौर पर है। वह अंतरिक्ष में जाने वाली पहली सऊदी महिला होंगी। उनके साथ पेशे से फाइटर पायलट अली अल-कर्नी शामिल होंगे। प्राइवेट मिशन में दो और अंतरिक्ष यात्री शामिल होंगे। ये हैं- नासा के पूर्व एस्ट्रोनॉट ‘पेगी व्हिटसन' और बिजनेसमैन जॉन शॉफनर, जो पायलट के रूप में मिशन का हिस्सा बनेंगे।
كلنا حماس وفخر كرواد سعوديين بإعلان موعد انطلاق رحلتنا نحو الفضاء في شهر مايو المقبل.
— RAYYANAH BARNAWI (@Astro_Rayyanah) April 6, 2023
ونتطلع لإكمال أهداف برنامج المملكة للفضاء، والذي سيسهم في تحقيق استكشافات مستقبلية في شتى المجالات.
السعودية #نحو_الفضاء 🇸🇦 https://t.co/yc2wcME8S3
गौरतलब है कि सऊदी अरब ने हाल में अपने एक अंतरिक्ष यात्री सुल्तान अल नेयादी को स्पेस में भेजा है, जो रमजान के पाक महीने में आईएसएस पर अपनी जिम्मेदारियां निभा रहे हैं। 9 मई को प्राइवेट मिशन के साथ रवाना होने वाले चारों अंतरिक्ष यात्री आईएसएस पर अल नेयादी को जॉइन करेंगे।
चारों एस्ट्रोनॉट्स को अंतरिक्ष में पहुंचाने की जिम्मेदारी स्पेसएक्स (SpaceX) के ड्रैगन कैप्सूल की होगी। यानी मिशन को स्पेसएक्स, नासा और एक्सिओम स्पेस मिलकर पूरा करेंगे। एक्सिओम स्पेस अमेरिका की स्पेस कंपनी है, जिसका यह दूसरा स्पेस मिशन होगा। रेयाना बरनावी, आईएसएस के सफर को लेकर बेहद उत्साहित हैं। सऊदी अरब की मीडिया के अनुसार, उनकी यह यात्रा देश के स्पेस प्रोग्राम के लक्ष्यों को पूरा करेगी।
सऊदी अरब, स्पेस सेक्टर में तेजी से आगे बढ़ने के प्रयास कर रहा है। पिछले साल सऊदी सरकार ने अमेरिका के साथ आर्टिमिस समझौते पर भी साइन किए थे। समझौते में शामिल होने के बाद अमेरिका और सऊदी अरब मिलकर आउटर स्पेस में अनिश्चितता को कम करेंगे और स्पेस ऑपरेशंस की सुरक्षा में वृद्धि करेंगे।
ये भी पढ़ें- icici बैंक ऋण धोखाधड़ी : CBI ने किया कोचर दंपति के खिलाफ आरोपपत्र दायर
