खटीमा: प्रधानमंत्री को पोस्ट कार्ड भेज अडानी से संबंधित सवाल पूछेंगे कांग्रेसी
खटीमा, अमृत विचार। युवा कांग्रेस ने खटीमा विस क्षेत्र के कैंप कार्यालय में पोस्ट कार्ड लॉंचिंग कार्यक्रम का आयोजन किया। युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नरेंद्र कुमार आर्या ने बताया कि युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अभियान के तहत प्रदेश की प्रत्येक विस क्षेत्र से एक हजार पोस्टकार्ड एवं मैदानी विस क्षेत्र से दो हजार कार्ड नाम, मोबाइल नंबर व हस्ताक्षर के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रेषित किए जाएंगे।
शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में युकां जिलाध्यक्ष आर्य ने कहा कि लोकतंत्र खतरे में है और लोगों की आजादी छीनी जा रही है। उन्होंने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म कर दिए जाने को गलत बताया। उन्होंने कहा पोस्टकार्ड में प्रधानमंत्री से अडानी को लेकर चार सवाल पूछे गए हैं जिनमें अब तक बीजेपी को कितने करोड़ का फंड दिया है।
अडानी को कितने ठेके मिले और अडानी समूह में लगाया पैसा आदि से संबंधित सवाल पूछे गए हैं। प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष विनोद चंद, जिला महासचिव हिमांशु तिवारी, ललित ज्याला, यशपाल सिंह, लक्ष्मण सिंह राणा, एडवोकेट सूरज पांडे, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष रेखा सोनकर, नीरज कन्याल, दीपक मुंडेला, गौरव जोशी समेत अनेक लोग मौजूद रहे।
