Bajpur road accident: दो वाहनों की जोरदार भिड़ंत, बाल-बाल बचे वाहनों में सवार लोग

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

बाजपुर, अमृत विचार। तेज रफ्तार दो वाहनों की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जबकि वाहनों में सवार व्यक्ति हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गए हैं।

शनिवार को केशोवाला-बन्नाखेड़ा मुख्यमार्ग पर स्थित ग्राम रेंहटा में दो कारों की भिड़ंत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद एक वाहन सड़क किनारे नारायण सिंह के आवास में घुस गया। घटना के बाद आसपास के ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे। 

सूचना मिलने पर बन्नाखेड़ा चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी हासिल की।

 बन्नाखेड़ा चौकी प्रभारी भगवान गिरी गोस्वामी ने बताया कि मार्ग दुर्घटना की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची है, लेकिन अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि अच्छी बात यह रही है कि इतनी बड़ी दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि तहरीर मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- गदरपुरः थानाध्यक्ष पर लगा बुजुर्ग से अभद्रता का आरोप, गुस्साए लोगों ने घेरा थाना