CM नवीन पटनायक ने की जापान से मंत्रिमंडल की ऑनलाइन बैठक 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने जापान से शनिवार को मंत्रिमंडल की ऑनलाइन बैठक की। किसी विदेशी स्थान से आयोजित यह उनकी पहली कैबिनेट बैठक थी। ओडिशा में निवेश आकर्षित करने के लिए जापान की यात्रा पर गये पटनायक ने क्योटो से डिजिटल तरीके से मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता की।

ये भी पढ़ें - लोकसभा चुनाव में BJP का मुकाबला करने वाले गठबंधन के केंद्र में होनी चाहिए कांग्रेस: कपिल सिब्बल 

मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान के अनुसार उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों ने भी डिजिटल तरीके से इस बैठक में हिस्सा लिया। पटनायक के हवाले से बयान में कहा गया है, ‘‘हम शासन प्रणालियों की प्रभावशीलता और सार्वजनिक सेवाओं के वितरण में सुधार के लिए नवीनतम तकनीक का लाभ उठाने में अग्रणी रहे हैं।’’

ये भी पढ़ें - डॉक्टरों का आरोप, दिव्यांग पेशोंवरों की नौकरी संबंधी सरकारी आदेशों की अवेहलना कर रहे मेडिकल कॉलेज

संबंधित समाचार