हल्द्वानी: एक्टू ने की 4 लेबर कोड कानून वापस लेने की मांग
आशा कर्मचारियों को न्यूनतम वेतन देने, मजदूरों को ईएसआई, ईपीएफ में शामिल करने की मांग
हल्द्वानी, अमृत विचार। ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल ऑफ ट्रेड यूनियंस ( ऐक्टू ) का दूसरा नगर सम्मेलन रविवार को बुद्ध पार्क में हुआ। इस मौके पर वक्ताओं ने 4 लेबर कोड कानून वापस लेने, आशा कर्मचारियों को न्यूनतम वेतन देने और सभी मजदूरों को ईएसआई, ईपीएफ में शामिल करने की मांग की।
कैलाश पांडे ने कहा कि यूनियन इन कानूनों को किसी भी हालात में मजदूर वर्ग पर नहीं लागू होने देगा और इसके विरोध में वह आंदोलन करने को भी तैयार हैं। कहा कि राज्य में लगातार श्रम कानूनों का पालन नहीं किया जा रहा है। सिडकुल में लगातार बंद हो रही फैक्ट्रियों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इस मौके पर कैलाश पांडे केके बोरा, जोगेंद्र लाल सहित संगठन के कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
