लालकुआं: नाबालिक को आगरा ले जाकर मुहबोले चाचा ने किया दुष्कर्म, आरोपित व उसकी पत्नी गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

लालकुआं, अमृत विचार। नगर से बहला-फुसलाकर आगरा ले गए नाबालिक के साथ आगरा में मुहबोले चाचा ने दुष्कर्म कर दिया, स्वजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अरोपित महिला व उसके पति को आगरा से हिरासत में ले लिया है।

 लालकुआं कोतवाली क्षेत्र की एक श्रमिक कालोनी में रहने वाली महिला ने बीते एक अप्रैल को पुलिस में तहरीर देते हुए शिकायत की कि उसकी 14 वर्षीय नाबालिग लड़की घर से गायब हो गई है, जिसके बाद पुलिस ने पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर महिला उपनिरीक्षक रंजनी आर्य को जांच सौंपी, मोबाइल नंबरों की लोकेशनों से पता चला कि नाबालिक अपने मुंह बोले चाचा मुकेश यादव एवं चाची मंजू के साथ आगरा में है।

पुलिस का दबाव बड़ा तो मंजू व उसके पति नाबालिक को वापस लालकुआं छोड़कर चले गए, घर पहुंचकर नाबालिग ने पुलिस को बताया कि मंजू के कहने पर उसके साथ मुहबोले चाचा ने दुष्कर्म किया है, जिस पर पुलिस ने आरोपित चाचा मुकेश यादव और उसका साथ देने वाली लड़की की चाची मंजू देवी को आगरा से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस को पूछताछ में चला कि लड़की की चाची मंजू ने अपने पहले पति को दो साल पहले छोड़ दिया था, जिसके बाद उसने मुकेश यादव से दूसरी शादी कर आगरा रहने लगी, बीते एक अप्रैल दिन शनिवार की दोपहर लड़की की चाची मंजू देवी लालकुआं रेलवे स्टेशन पहुची और लड़की को बहला-फुसलाकर अच्छी नौकरी दिलाने का झांसा देकर अपने साथ आगरा ले गई।

आगरा ले जाकर उसने अपने पति मुकेश यादव के साथ रात बिताने का दवाब बनाया जब लड़की नहीं मानी तो उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया गया, जिसके बाद लड़की को बीती पांच अप्रैल को लालकुआं वापस भेज दिया। वहीं पुलिस को लड़की की चाची से पता चला कि वह लड़की की शादी कर उसे गलत कामों में धकेलने वाले थे। पुलिस ने दोनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 363, 366, 376 एवं 3/4 वा 16/17 पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया है।

 

संबंधित समाचार