हल्द्वानीः नहर कवरिंग में हो रही लापरवाही, 6 माह में 106 मीटर ही हो पाई कवर

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। एसबीआई से नवाबी रोड तक हो रहा नहर कवरिंग कार्य रफ्तार नहीं पकड़ पा रहा है। पिछले अक्टूबर से शुरू हुए इस काम में अभी तक केवल 106 मीटर तक प्रीकास्ट स्लैब डालकर नहर कवर की गई है। 

इस नहर कवरिंग की कुल लंबाई 712 मीटर है। कवरिंग में पैराफिट और बेड निर्माण कार्य प्रगति पर है। वर्तमान में जल संस्थान सीवर शिफ्ट करने का काम कर रहा है। 

6.43 करोड़ रुपये से बन रही इस योजना में बीते दिनों भी सिंचाई विभाग पर लापरवाही से काम करने के आरोप लगे थे। अब एक बार फिर से स्थानीय पार्षद और लोगों ने काम में लापरवाही का आरोप लगाया है। 

पार्षद रवि जोशी ने कहा कि सिंचाई विभाग व्यवस्थित तरीके से काम नहीं कर रहा है। विभाग ने खुदाई करके पूरी सड़क को घेर लिया है और सड़क में जगह-जगह गड्ढे हो रखे हैं जिससे कई बार लोग चोटिल हो गए हैं और हमेशा बड़ी दुर्घटना की आशंका  बनी रहती है। 

पार्षद ने कहा कि विभाग को काम क्रमवार करना चाहिए। जहां पर काम होना है, वहां खुदाई करने के बाद उसे कवर किया जाना चाहिए। खुदाई से कई स्थानों पर पानी के कनेक्शन टूट गए हैं जिनको जोड़ा नहीं गया है। स्थानीय लोगों को अपने निजी खर्चे पर कनेक्शन जोड़ने पड़ रहे हैं। 

वहीं, सिंचाई विभाग के ईई केएस बिष्ट ने बताया कि सिंचाई विभाग खुदाई कर रहा है और उक्त स्थान पर काम पूरा किया जा रहा है। काम पूरा नहीं होने तक कवर नहीं कर सकते। जैसे ही काम पूरा हो रहा है तो नहर को कवर किया जा रहा है। 

संबंधित समाचार