रुद्रपुर: काठगोदाम-अमृतसर रेल सेवा शुरू करने की मांग

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

उत्तरांचल युवा पंजाबी महासभा ने रक्षा राज्य मंत्री भट्ट को सौंपा ज्ञापन

बोले-वर्षों से महासभा उठा रही ट्रेन चलाने की मांग

रुद्रपुर, अमृत विचार।  उत्तरांचल युवा पंजाबी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष भारत भूषण चुघ के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट से मुलाकात काठगोदाम से अमृतसर के लिए रेल सेवा प्रारंभ करने की मांग की। उन्होंने इस संबंध में एक ज्ञापन सौंप कहा कि अमृतसर में पंजाबी समाज के धार्मिक स्थल हैं। वहीं कई परिवारों के जवान भी सरहद पर तैनात हैं।

महासभा के पदाधिकारियों का कहना है कि तराई में निवास करने वाले पंजाबी समाज के लोगों की पंजाब में रिश्तेदारी होने के साथ ही वहां से व्यापार आदि चलता रहता है। पिछले कई वर्षों से पंजाबी समाज काठगोदाम से प्रतिदिन अमृतसर के लिए रेल सेवा प्रारंभ का मुद्दा उठा रहा है, लेकिन अभी तक कोई सार्थक कदम नहीं उठाए गए है।

जिसकी वजह से समाज अपने को उपेक्षित महसूस कर रहा है। उन्होंने बताया कि कुमाऊं के हजारों युवा देश की सेवा में पंजाब सीमा पर तैनात हैं। इसके अलावा पंजाब में धार्मिक स्थल हरमिंदर साहिब, राधा स्वामी सत्संग आदि के दर्शन के लिए हजारों श्रद्धालु प्रतिदिन आवाजाही करते हैं। वहीं अमृतसर व लुधियाना प्रमुख व्यापारिक केंद्र भी है।

यदि काठगोदाम से अमृतसर प्रतिदिन रेलसेवा प्रारंभ हो जाती है तो निश्चित रूप से रेलवे को लाभ ही मिलेगा। इस मौके पर महासभा जिला सचिव बलजीत सिंह गाबा, नरेंद्र ठुकराल, प्रकट सिंह, बाबा सेवा सिंह, अमित मदान, प्रधान जसवंत सिंह, बीडीसी सदस्य मेघा ठुकराल, गुरचरन सिंह, विनोद मदान, रवि ठुकराल, राजू बत्रा, सांसद प्रतिनिधि विपिन जलहोत्रा, दीपक जल्होत्रा आदि मौजूद रहे।