हल्द्वानी: पेयजल निगम के सामने हो रहा पेयजल बर्बाद

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

पिछले 6 माह से नहीं किया लीकेज ठीक

पानी की सप्लाई अधिक होने पर होता है पानी बर्बाद - एई

हल्द्वानी, अमृत विचार। जल संस्थान वैसे तो शहर में पानी की पर्याप्त आपूर्ति के लाख दावे करता है लेकिन सोमवार को इन दावों की पोल खुलती दिखी।

नैनीताल रोड पर स्थित पेयजल निगम के कार्यालय के सामने सड़क पर पेयजल लाइन लीकेज हो रही है जिससे हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। सोमवार को पेयजल निगम कार्यालय के सामने पानी बहता रहा और जल संस्थान ने इसे ठीक करने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की।

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि लगभग पिछले 6 माह से पेयजल निगम कार्यालय के सामने सड़क में हुए एक छोटे गड्ढे से पानी का रिसाव हो रहा है। सोमवार को पूरे दिनभर सड़क पर पानी बहता रहा और आसपास सड़क जलमग्न हो गई जिससे पैदल राहगीरों और दुपहिया वाहन चालकों को दिक्कतें हुई।

राह गुजरने वाले लोगों ने जल संस्थान पर लापरवाही का आरोप लगाया। कहा कि एक तरफ गर्मियों में पानी का संकट रहता है और दूसरी तरफ जल संस्थान की लापरवाही से हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है।

"पेयजल निगम के सामने से गुजर रही पेयजल लाइन पुरानी है जिसमें लीकेज हो रहा है। पानी की सप्लाई बढ़ाई जाने पर पानी बहता है। लीकेज माइनर है और लीकेज को ठीक करने के लिए पूरे प्लांट की सप्लाई बंद करनी पड़ेगी जिस कारण इसे अभी तक ठीक नहीं किया गया था। इसे जल्द ही ठीक कर लिया जाएगा।" - नीरज तिवारी, एई, जल संस्थान

संबंधित समाचार