मुरादाबाद : कोरोना से निपटने के लिए की गई मॉकड्रिल, परखी इलाज की तैयारियां
मुरादाबाद, अमृत विचार। कोविड संक्रमण को बढ़ता देख शासन के निर्देश पर प्रदेश के सभी जिलों में माकड्रिल कर कोविड संक्रमित मरीजों के इलाज के प्रबंधों की परख की गई।
प्रभारी एडी हेल्थ ने माकड्रिल का निरीक्षण किया। प्रभारी एडी हेल्थ सहित अन्य चिकित्साधिकारियों ने जिला अस्पताल के सौ बेड के कोविड यूनिट और आक्सीजन प्लांट की क्रियाशीलता को देखा। उन्होंने रिस्पांस टाइम बेहतर रखते हुए कोरोना संक्रमित मरीजों का प्रभावी इलाज करने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि सभी उपकरणों को हर समय क्रियाशील रखें। इस दौरान लेवल टू कोविड यूनिट के नोडल व उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा. संजीव बेलवाल आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : सीए हत्याकांड : सीजेएम कोर्ट ने मझोला पुलिस से तलब की हत्याकांड की केस डायरी
