नॉरकोटिक्स ब्यूरो के एकीकृत पोर्टल की शुरुआत, लाइसेंस मिलने में होगी आसानी

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

नई दिल्ली। केंद्रीय नॉरकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) के मंगलवार से शुरू हुए एकीकृत पोर्टल से दवा उद्योग को कारोबारी लाइसेंस मिलने में लगने वाले समय में कमी आने की उम्मीद है। राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा ने नॉरकोटिक्स ब्यूरो के इस एकीकृत पोर्टल की शुरुआत की। इस पोर्टल को भारत कोश, जीएसटी, पैन- एनएसडीएल वैधता, ई-संचित और आधार जैसी सरकारी सेवाओं के आंकड़ों के साथ जोड़कर विकसित किया गया है। वित्त मंत्रालय ने बयान में कहा कि यह पोर्टल सीबीएन से लाइसेंस पाने का इकलौता सेवा केंद्र होगा।

इस पोर्टल से दवा उद्योग की दक्षता एवं पारदर्शिता बढ़ाने में भी मदद मिलेगी। सीबीएन मादक पदार्थों और दिमाग को निष्क्रिय करने वाली दवाओं के अंतरराष्ट्रीय व्यापार पर नजर रखने वाला केंद्र सरकार का संगठन है। वित्त मंत्रालय ने कहा, इन मादक तत्वों में औषधीय, वैज्ञानिक एवं औद्योगिक उपयोग के अलावा गैरकानूनी इस्तेमाल की भी आशंका होती है। इसलिए यह संतुलन साधने की जरूरत है कि इन पदार्थों की आम लोगों के लिए उपलब्धता बनी रहे और संबंधित कानून का अनुपालन भी किया जाए। मंत्रालय ने कहा कि नॉरकोटिक्स ब्यूरो ने इन चुनौतियों को देखते हुए एक डिजिटल मंच शुरू करने के बारे में सोचा जो इन पदार्थों की उपलब्धता एवं कानून अनुपालन के बीच सही संतुलन साधने का जरिया बन सके।

ये भी पढे़ं- सहकारी बैंकों पर आयकर विभाग का छापा, 1,000 करोड़ रुपये के फर्जी खर्च का खुलासा

 

 

संबंधित समाचार