हल्द्वानी: कोविड कर्मचारियों ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी
हल्द्वानी, अमृत विचार। कोविड काल में राजकीय मेडिकल कॉलेज, सुशीला तिवारी व बेस अस्पताल में लगे कर्मचारियों का धरना-प्रदर्शन 26वें दिन भी जारी रहा। कर्मचारियों ने कहा कि जब तक शासन-प्रशासन उन्हें नियुक्ति नहीं देगा, तब तक धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा। उन्होंने जल्द मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।
कोरोना काल में सरकार ने प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में लगभग 1600 कर्मचारियों को आउटसोर्स के जरिये नियुक्त किया था। वर्तमान में अनुबंध समाप्त होने पर सभी कर्मचारियों की सेवा समाप्त कर नौकरी से बाहर कर दिया गया है।
कर्मचारी पुर्ननियुक्ति को लेकर आंदोलनरत हैं। उनका कहना है कि सरकार ने उन्हें छह माह बाद समायोजन का आश्वासन दिया था, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। कहा कि सरकार ने जल्द कर्मचारियों को बहाल नहीं किया तो वह आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। प्रदर्शन करने वालों में कुमुद बहुगुणा, कविता शर्मा, कमल, ललित, महेंद्र, मोहन जोशी, रघुवर दत्त, महेश आर्य, नवीन बेलवाल, अनिता, राधा, दलीप आदि मौजूद थे।
