रामनगर: प्रतिबन्ध के बाद भी कोसी बैराज से निकल रहे हैं, बड़े वाहन
रामनगर, अमृत विचार। इसे पुलिस की कहे या सम्बन्धित विभाग की उदासीनता सुरक्षा के दृष्टिकोण से बड़े वाहनों के लिए प्रतिबंधित कोसी बैराज के पुल से यदा-कदा बड़े वाहन धड़ल्ले से निकलना आम बात हो गई है। आला अधिकारी क्या इस दिशा में कोई ठोस कदम उठाएंगे यह सवाल अभी भविष्य के गर्भ में छिपा है।
बताते चले कि हल्द्वानी के लिए बाईपास पुल बनने के बाद सुरक्षा कारणों के मद्देनजर कोसी बैराज के पुल से बड़े वाहनों का निकलना प्रतिबंधित है। यहां से सिर्फ दोपहिया और छोटे चार पहिया वाहन निकल सकते हैं । परंतु यहां से गाहे-बगाहे बड़े वाहन बड़े आराम से निकल रहे है। जिससे पुल की सुरक्षा के ऊपर खतरा बढ़ गया है।
वैसे भी भारी वाहनों के लिहाज से बैराज के पुल को पहले ही नाजुक घोषित कर दिया गया है।स्मरण रहे की इस क्षेत्र में शाम के समय शहरी नागरिकों की भारी आवाजाही रहती है । यह क्षेत्र घूमने के शौकीन बुजुर्गों, युवाओं और महिलाओं के लिए एकमात्र विकल्प है।
पिछले कुछ सालों से जनता के बढ़ते दबाव के कारण यहां पर पुलिस चौकी भी खोली गई है। ताकि नागरिकों की सुरक्षा को चाक-चौबंद किया जा सके। स्थानीय लोगों ने जिले के आला अधिकारियों से कोसी बैराज में बड़े वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने की मांग की है।
