काशीपुर: महिला ने भूमाफियाओं पर लगाया जमीन कब्जाने का आरोप
काशीपुर, अमृत विचार। काजीबाग निवासी सुमन ने कुंडा थाना पुलिस को तहरीर सौंप भूमाफियाओं पर जमीन पर जबरन कब्जा करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
महिला के अनुसार उसके देवर के नाम 45 वर्ग फिट का एक प्लॉट ग्राम बैलजूड़ी में स्थित है, जिसे उसके ससुर ने खरीदा था। बताया कि ससुर व पति राजू की कोरोना काल में मृत्यु हो गई। जिसके बाद उसने व उसके देवर ने उस प्लाट को कटोराताल निवासी एक व्यक्ति के माध्यम से माता मंदिर रोड निवासी व्यक्ति के साथ 22 लाख रुपये में सौदा हो गया था।
लेकिन प्लाट का कब्जा अभी उन्हें नहीं दिया था। उसके बाद वह प्लाट पर गई, तो वहां पर कुछ भूमाफिया ने उसे प्लाट में घुसने नहीं दिया। गाली गलौज कर उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। महिला ने जान का खतरा बताते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
