तमिलनाडु में जमकर बिकी शराब, 2022-23 में 44,000 करोड़ के पार

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

चेन्नई। तमिलनाडु सरकार के स्वामित्व वाली तमिलनाडु राज्य विपणन निगम (टीएएसएमएसी) के माध्यम से शराब की बिक्री 2022-23 में 44,000 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गई है। आबकारी और उत्पाद शुल्क मंत्री वी सेंथिलबालाजी ने बुधवार को राज्य विधानसभा में अपने विभाग के लिए अनुदान की मांग को आगे बढ़ाते हुए कहा कि 2021-22 में 36,050.65 करोड़ रुपये की बिक्री हुई थी, जो 2022-23 में बढ़कर 44,098.56 करोड़ रुपये हो गई है। 

पिछले बारह वर्षो में यह सर्वाधिक बिक्री है। पिछले वर्षों की तुलना में प्रतिशत के लिहाज से बिक्री का अंतर अधिक था। पांच हजार 329 शराब खुदरा बिक्री दुकानों के माध्यम से शराब की बिक्री राज्य सरकार के लिए अपनी विभिन्न कल्याणकारी और लोकलुभावन योजनाओं के वित्तपोषण के लिए प्रमुख अर्जित राजस्व में से एक थी।

टीएएसएमएसी के सूत्रों ने कहा कि राज्य में शराबबंदी लागू करने के लिए पट्टली मक्कल काची (पीएमके) जैसे राजनीतिक दलों की मांग के बावजूद बिक्री चालू वित्त वर्ष 2023-24 में 50,000 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार करने की उम्मीद थी। उन्होंने बताया कि औसतन, दैनिक बिक्री लगभग 100 करोड़ रुपये की सीमा में थी और यह सप्ताहांत और नए साल, पोंगल और दीपावली जैसे त्योहारों के मौसम में 105 से 110 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर जाएगी। 

यह भी पढ़ें- आबकारी मामला: आप नेता संजय सिंह का आरोप, राजनीतिक दबाव में 'झूठे मामले' दर्ज कर रहा है ED

संबंधित समाचार