किच्छा: गोशाला में आग लगने से तीन मवेशी जिंदा जले 

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

किच्छा, अमृत विचार। कोतवाली अंतर्गत निकटवर्ती ग्राम बखपुर में अज्ञात कारणों के चलते गोशाला में आग लगने से सामान जलकर राख हो गया है। वहीं, तीन मवेशियों की जिंदा जलकर मौत हो गई है। ग्राम बखपुर निवासी रामकिशोर पुत्र लक्ष्मण प्रसाद की गोशाला में गुरुवार की दोपहर अचानक आग लग गई।

घटना के समय रामकिशोर अपने घर में परिवार के साथ खाना खा रहे थे। गोशाला से धुआं उठने के बाद तेज हवा के चलते देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का काफी प्रयास किया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मचारियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। घटना में एक भैंस, एक बछिया व कुत्ते की जलकर मौत हो गई।

सूचना पर पहुंचे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गुलशन सिंधी ने पीड़ित परिवार से हुए नुकसान की जानकारी लेते हुए तहसील प्रशासन से वार्ता कर पीड़ित परिवार को जल्द सहायता राशि दिए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार की हर संभव मदद की जाएगी।