बागेश्वर: सब कुछ ठीक-ठाक होने की रिपोर्ट पर बड़े सवाल

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

कांडा में भू-धंसाव और मां काली मंदिर के झुकने के मामले में नया मोड़

दावा- एक साल पूर्व प्रशासन ने सीएम को भेजी थी ओके की रिपोर्ट मंदिर समिति अध्यक्ष का सवाल- क्या अब कार्रवाई करेगी सरकार

बागेश्वर, अमृत विचार। कांडा में दरार आने और मां काली के शक्तिपीठ में धंसाव के मामले में नया मोड़ आया है, साथ ही एक साल पूर्व के प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठने लगे हैं। 

मंदिर समिति के अध्यक्ष रघुवीर सिंह माजिला ने गुरुवार को दावा किया है कि उन्होंने गत वर्ष मार्च में जब मुख्यमंत्री कार्यालय में इसकी शिकायत की थी तो प्रशासन ने वहां भेजी रिपोर्ट में कांडा में सब कुछ ठीकठाक होने की रिपोर्ट दी थी। उन्होंने अब सरकार से पूछा है कि क्या उन अधिकारियों पर प्रशासन कोई कार्रवाई करेगा जो जनता के हितों को खनन व्यवसायियों के सामने दरकिनार करते हैं।

रघुवीर सिंह माजिला के साथ ही अर्जुन माजिला, प्रकाश डसीला आदि ने दावा करते हुए कहा है कि उन्होंने गत वर्ष मंदिर व क्षेत्र में दरार आने पर प्रशासन, खनन मंत्रालय आदि को पत्र भेजा, लेकिन इसके बाद भी कोई भी यहां जांच करने नहीं आया।

मुख्यमंत्री को पत्र लिखने के बाद जब प्रशासन से रिपोर्ट मांगी गई तो उस समय के अधिकारियों ने इस संबंध में सरकार को लिख दिया कि कांडा में किसी प्रकार का खतरा नहीं है। दावा किया गया कि 22 मार्च 2021 को उन्होंने तत्कालीन उपजिलाधिकारी को भी पत्र लिखा था कि किसी प्रकार के नुकसान पर प्रशासन जिम्मेदार रहेगा परंतु तब भी प्रशासन नहीं चेता। कहा कि सच्चाई है कि प्रशासन हमेशा जनहित के बजाय खनन व्यवसायियों के हितों की बात करता है।