सरकारी कार्यालयों में स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को मिलेगा पूरा सम्मान-एसडीएम 

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

पठानकोट। पंजाब में पठानकोट जिले के उप प्रभागीय न्यायाधीश (एसडीएम) कालाराम कांसल ने कहा कि सरकारी कार्यालयों में स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को पूरा सम्मान मिलेगा। उप प्रभागीय न्यायाधीश (एसडीएम) काला राम कांसल की अध्यक्षता में जिला प्रशासन के सभाकक्ष में आयोजित इस बैठक में उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों से बात की गयी और उनकी समस्याओं को सुना।

इस दौरान कांसल ने उनकी समस्याओं को जल्दी दूर करने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने कहा कि सरकार के आदेशों अनुसार इन स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को सरकारी कार्यालयों में पूरा सम्मान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को कोई परेशानी होने पर वह सीधे उनसे संपर्क कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि इन महान विभूतियों ने देश को आजाद कराने में बहुत बड़ा योगदान दिया है और यह हमारा कर्तव्य है कि हम इनका सम्मान करने के लिए हमेशा तैयार रहें। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी ऐसी बैठकें कर उनसे संपर्क बनाए रखा जाएगा ताकि इन परिवारों को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। बैठक में तहसीलदार लछमन सिंह, राम लुभया जिला जनसंपर्क अधिकारी, जसपाल सिंह नायब तहसीलदार बामियाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें : भारत की सांस्कृतिक विविधता, त्योहारों का जश्न मनाने का कोई अवसर नहीं गंवाते प्रधानमंत्री: अधिकारी 

संबंधित समाचार