Uttarakhand News: नैनीताल से लौट रहे पर्यटकों की कार ट्रक के नीचे घुसी, एक की मौत और दो घायल 

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

नैनीताल, अमृत विचार। नैनीताल से घूमकर वापस जा रहे पर्यटकों की कार खड़े ट्रक के नीचे जा घुसी। हादसे में एक पर्यटक की मौत हो गई जबकि ससुर व दामाद घायल हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को कार से निकाला। 108  एंबुलेंस से घायलों को सीएचसी लाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें हल्द्वानी रेफर कर दिया गया।

 सुधीर अरोरा निवासी आवास विकास काशीपुर अपने दामाद गगनदीप सिंह  निवासी गाजियाबाद व उसके दोस्त विक्रांत सुरी (43) निवासी करनाल हरियाणा के साथ नैनीताल घूमने के बाद अपनी कार होंडा सिटी से वापस लौट रहे थे।

गगनदीप अपने ससुर के साथ आगे बैठकर कार चला रहा था व विक्रांत पीछे बैठा हुआ था। कालाढूंगी नयागांव तिराहे वन चौकी के पास उनकी कार वन उपज के कागजों की जांच करा रहे ट्रक के नीचे घुस गयी। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल घायलों को बाहर निकाला।

घटना में विक्रांत की मौत हो गयी। घटना के बाद रोड पर राहगीरों की भीड़ लग गयी। सूचना पर मृतक व घायलों के परिजन देर रात पहुंच गये थे। थानाध्यक्ष नंदन सिंह रावत ने बताया कि दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है।