देहरादून: एसएसपी द्वारा लिए गए कुछ फैसले, 6 उपनिरीक्षकों का किया गया तबादला

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

देहरादून, अमृत विचार। एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने आज 6 उपनिरीक्षक का तबादला कर दिया। एसएसपी ने इंद्रा नगर चौकी प्रभारी को लापरवाही बरतने के बाद निलंबित किया था। सतेंद्र सिंह अब इंद्रा नगर चौकी के नए प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। 

6 सब इंस्पेक्टर्स का ट्रांसफर

1. उपनिरीक्षक आशीष रबियान का थाना प्रभारी त्यूनी से कोतवाली तबादला कर दिया गया है। 

2. उपनिरीक्षक नरेंद्र बिष्ट को थाना त्यूनी से थाना प्रेमनगर ट्रांसफर कर दिया गया है। 

3. उपनिरीक्षक विनोद राणा को पुलिस कार्यालय से थाना प्रभारी त्यूनी बनाया गया है। 

4. उपनिरीक्षक राकेश चौधरी को पुलिस कार्यालय से थाना त्यूनी भेजा गया है। 

5. उपनरीक्षक सतेंद्र सिंह को थाना प्रेमनगर से चौकी प्रभारी इंद्रा नगर प्रभारी थाना बसंत विहार भेजा गया है।

6. उपनिरीक्षक दुर्गेश कोठियाल को कोतवाली नगर से थाना क्लेमेंट टाउन में वरिष्ठ उपनिरीक्षक बनाया गया है।