शाहजहांपुर: काम पर जाने को निकला युवक, जंगल में लटका मिला शव
शाहजहांपुर, अमृत विचार। घर से कैंटीन जाने को निकले युवक का शव कैंट एरिया के जंगल में रस्सी से शीशम के पेड़ पर लटका मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। परिवार वालों ने किसी पर कोई तरह का आरोप नहीं लगाया है। पुलिस का कहना है कि परिवार …
शाहजहांपुर, अमृत विचार। घर से कैंटीन जाने को निकले युवक का शव कैंट एरिया के जंगल में रस्सी से शीशम के पेड़ पर लटका मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। परिवार वालों ने किसी पर कोई तरह का आरोप नहीं लगाया है। पुलिस का कहना है कि परिवार में किसी बात से नाराज होकर उसने आत्महत्या कर ली है।
थाना सदर बाजार क्षेत्र के गांव मऊखालसा निवासी गंगाराम का 18 वर्षीय पुत्र विकास विकास भवन में स्थित कैंटीन में काम करता था। शुक्रवार सुबह लगभग सात बजे रोजाना की तरह कैंटीन काम पर जाने के लिए निकला था, लेकिन वह कैंटीन नहीं पहुंचा। सुबह लगभग नौ बजे तक कैंटीन मालिक ने उसके आने का इंतजार किया।
जब वह नहीं आया, तब फिर कैंटीन मालिक ने उसके घर पर मोबाइल से संपर्क किया, तो उधर से बताया गया कि विकास तो सुबह सात बजे ही घर से कैंटीन के लिए निकल गया था। घर वालों को उसके कैंटीन नहीं पहुंचने की जानकारी हुई तो वह लोग उसकी तलाश में जुट गए। खेत-खलिहान हर जगह उसे तलाश किया गया लेकिन उसका पता नहीं चला। कैंट के जंगल में उसकी तलाश की गई तो उसका शव एनएसीसी कार्यालय के पीछे जंगल में शीशम के पेड़ पर रस्सी से लटका मिला।
उसकी चप्पलें पेड़ के नीचे रखी हुई थीं। फांसी पर विकास को लटके देख परिवार वालों में कोहराम मच गया। सूचना पर कैंट चौकी प्रभारी रोहित सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी कर शव को उतरवाकर पोस्टमार्टम भिजवाया। मृतक की दो बहनें हैं, उनकी शादी हो गई है। विकास से बड़ा एक और भाई विपिन है। बेटे की मौत पर मां तारा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।
परिवार में किसी से बात पर विकास नाराज हो गया था, इसी वजह से उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। शव पोस्टमार्टम को भेजा गया है। पोस्टमार्टम के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। – अशोकपाल, इंस्पेक्टर सदर कोतवाली
