Myanmar: जेल से बाहर आएंगी आंग सान सूकी! 3000 से अधिक कैदियों को रिहा करेगी म्यांमार की सैन्य सरकार

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

बैंकॉक। म्यांमार की सैन्य सरकार ने पारंपरिक चंद्र नववर्ष की छुट्टियों के मौके पर 3,000 से अधिक कैदियों को रिहा करने का सोमवार को फैसला किया। बहरहाल, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि जिन कैदियों को रिहा किया जाएगा क्या उनमें सैन्य शासन का विरोध करने के लिए जेल में बंद हजारों राजनीतिक कैदी भी शामिल हैं। 

सरकारी एमआरटीवी ने बताया कि 2021 में सेना द्वारा सत्ता कब्जाने के बाद बनायी गयी स्टेट एडमिनिस्ट्रेशन काउंसिल ने 3,113 कैदियों को माफी दे दी है जिनमें 98 विदेशी कैदियों को प्रत्यर्पित किया जाएगा। देश में प्रमुख अवसरों पर बड़ी संख्या में कैदियों को रिहा करना आम है।

यांगून की इनसीन प्रिजन के एक अधिकारी ने नाम न उजागर करने की शर्त पर बताया कि देश की सबसे बड़ी जेल से कितने लोगों को रिहा किया जाएगा और उनकी पहचान अभी मालूम नहीं है। सोमवार से कैदियों को रिहा किए जाने की उम्मीद है। एक स्वतंत्र संगठन ‘असिस्टेंस एसोसिएशन फॉर पॉलिटिकल प्रिजनर्स’ के अनुसार, बुधवार तक म्यांमा की पूर्व असैन्य नेता आंग सान सूकी समेत करीब 17,460 राजनीतिक कैदी हैं। 

ये भी पढ़ें:- पुतिन ने चीनी रक्षा मंत्री ली शांगफू से की मुलाकात, दोनों देशों के बीच सैन्य सहयोग को सराहा

संबंधित समाचार