बस्ती: जयंती पर याद किए गए पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर
बस्ती, अमृत विचार। पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर सिंह को उनकी जयंती पर सोमवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय पर याद किया गया। पार्टी नेताओं कार्यकर्ताओ व पदाधिकारियों ने उनके चित्र पर माल्यापर्ण कर श्रद्धाजलि अर्पित की।
सपा विधायक राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि बलिया के इब्राहीम पट्टी में जन्मे चन्द्रशेखर सिंह देश के 8वें प्रधानमंत्री बने। इनका कार्यकाल छोटा जरुर रहा, लेकिन इनको एक मजबूत प्रधानमंत्री व इनके कार्यकाल को भारत देश की राजनीती में असरदार कार्य के लिए याद किया जाता है।
अध्यक्षता करते हुए सपा उपाध्यक्ष जावेद पिण्डारी ने कहा कि वह एक ऐसे युवा तुर्क नेता थे जिन्होंने दृढ़ता, ईमानदारी और साहस के साथ निहित स्वार्थ के खिलाफ लड़ाई लड़ी। वह हमेशा व्यक्तिगत और सत्ता की राजनीति के खिलाफ रहे।
इस मौके पर मोहम्मद सलीम, जगदीश यादव, मंशाराम कन्नौजिया, जहीर अंसारी, रामवृक्ष यादव, गोरीशंकर, भोला पांडेय, मो. मुख्तार, रोहिताश्व, मो. आमिर के साथ ही पार्टी के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें -बसपा ने मेयर पद के 10 प्रत्याशियों के घोषित किये नाम, जानिए प्रयागराज से शाइस्ता की जगह किसे मिला टिकट
