VIDEO : MS Dhoni से मिल हार का गम भूले Virat Kohli, दोनों ने लगाए ठहाके...फैंस ने यूं किया रिएक्ट

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

नई दिल्ली। चेन्नई सुपरकिंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2023) के बड़े स्कोर वाले रोमांचक मुकाबले में सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को आठ रन से मात दी। चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुकाबला खत्म होने के बाद महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली के बीच अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली। जिसने महफिल लूट ली। दरअसल, आईपीएल में जैसे महेंद्र सिंह धोनी साल 2008 से चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व करते हुए आ रहे हैं। ठीक वैसे ही विराट कोहली आईपीएल के पहले सीजन से आरसीबी के साथ जुड़े हुए हैं।

आपको बता दें कि मैच के बाद दोनों  ऐसे मिले, मानो महीने नहीं, बल्कि सालों के बिछड़े हों। पहले तो दोनों किसी चीज को लेकर काफी गंभीर होकर बात कर रहे थे लेकिन अचानक ही विराट और धोनी दोनों ही ठहाके मारकर हंसने लगे। यह तो साफ नहीं हो सका कि इनकी बातचीत का विषय क्या रहा। लेकिन अब दोंनों का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं और फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। 

नहीं चला विराट का बल्ला 
चेन्नई ने आरसीबी के सामने 227 रन का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में मेज़बान टीम फाफ डु प्लेसिस (33 गेंद, 62 रन) और ग्लेन मैक्सवेल (36 गेंद, 76 रन) के प्रयासों के बावजूद 218 रन तक ही पहुंच सकी। इस मैच में विराट का बल्ला बिलकुल भी नहीं चला। वो ओपनिंग करने उतरे और महज छह रन बनाकर लौट गए। इसी कारण टीम 227 का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई। मैच के बाद जैसे ही कोहली धोनी से मिले वो इस हार का सारा गम भूल गए।

ये भी पढ़ें :  IPL 2023 : विराट कोहली को झटका, मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगा, जानिए क्यों?

संबंधित समाचार