IPL 2023 : चुनाव के चलते LSG-CSK मैच में हुआ बदलाब, 4 मई नहीं अब इस दिन होगा मुकाबला

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुंबई। लखनऊ सुपरजायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 46वें मैच की तारीख चार मई से बदलकर तीन मई कर दी गयी है। आईपीएल ने सोमवार रात जारी बयान में कहा कि चार मई को लखनऊ में होने वाले नगर निगम चुनाव के कारण तारीख बदली गयी है। मैच के समय में कोई बदलाव नहीं हुआ है और मुकाबला दोपहर साढ़े तीन बजे से ही शुरू होगा। 

केएल राहुल की कप्तानी में लखनऊ की टीम पांच मैचों में छह अंकों के साथ तालिका में दूसरे स्थान पर है। चेन्नई का मुकाबला करने से पहले लखनऊ राजस्थान रॉयल्स, पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटन्स का मुकाबला करेगी। राहुल की टीम एक मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की मेज़बानी करेगी, जिसके बाद उसका सामना तीन मई को महेंद्र सिंह धोनी की टीम से होगा। 

चेबेट ने फिर जीती बोस्टन मैराथन, कीनिया का रहा दबदबा 
बोस्टन। मौजूदा चैंपियन इवांस चेबेट ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए सोमवार को यहां लगातार दूसरी बार बोस्टन मैराथन में जीत हासिल की जबकि विश्व रिकार्ड धारक इलियुड किपचोगे छठे स्थान पर रहे। कीनिया के चेबेट ने दो घंटे, पांच मिनट और 12 सेकंड का समय लेकर दौड़ जीती। दो बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता किपचोगे को यहां खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था लेकिन वह पहले तीन में भी जगह नहीं बना पाए।  तंजानिया के गेब्रियल गेय विजेता से 10 सेकंड पीछे दूसरे स्थान पर रहे। कीनिया के बेंसन किपरुटो ने तीसरा स्थान हासिल किया। कीनिया की हेलेन ओबिरी ने दो घंटे 21 मिनट और 38 सेकंड का समय लेकर महिला वर्ग में पहला स्थान हासिल किया। इथियोपिया की अमाने बेरिसो उनसे 12 सेकंड पीछे दूसरे जबकि इजराइल की लोना सालपीटर तीसरे स्थान पर रही। 

ये भी पढ़ें :  आईपीएल में शुरू से गुणवत्ता थी, दक्षिण अफ्रीका में आयोजन से अंतिम मुहर लगी : रवि शास्त्री

संबंधित समाचार