हल्द्वानी: गर्मी से लोग परेशान, बिजली कटौती कर रही बेहाल

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

बीते देर रात तीन घंटे के अंदर 7 से 8 बार बिजली आई और गई

नियमित रोस्टिंग के नाम पर 3 से 4 घंटे हो रही बत्ती गुल 

हल्द्वानी, अमृत विचार। गर्मी का पारा धीरे-धीरे अपने चरम पर पहुंच रहा है, जिसके चलते गर्मी से तो लोग परेशान ही है। इसी के साथ बिजली विभाग की अघोषित कटौती के चलते लोगों का पारा चढ़ रहा हैं। नियमित तौर पर शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में 3 से 5 घंटों तक की कटौती की जा रही है। 

बीते देर रात 11 बजे के बाद बिजली की आंख मिचौली शुरू हो गई। एक बार बिजली आने पर महज 5 से 10 मिनट रुकने के बाद फिर से बत्ती गुल हो जाती। बार-बार लाइट आने-जाने के क्रम से भरी उमस की गर्मी में लोग बेहाल हो गए। बिजली कटौती से आमजनों के साथ ही शहर के व्यपारिक गतविधियों पर भी इसका असर पड़ रहा है।

घंटों लाइट गोल होने के चलते शहर के सैलून पार्लर, वेल्डिंग कार्य समेत कई दुकानदारों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। शहर के राजपुरा, तिकोनिया, बनभूलपुरा, इंदिरा नगर समेत कई इलाकों में देर रात 3 घंटे के अंदर ही करीब 7 से 8 बार बिजली के आने-जाने का सिलसिला चालू रहा।

शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में लोगों को नियमित 3 से 4 घंटों तक बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है। उधर एसडीओ नीरज पांडे ने बताया कि देर रात रोस्टिंग के चलते बिजली आपूर्ति बाधित रही। स्थिति सामान्य होने पर फिर से बिजली आपूर्ति व्यवस्था बहाल की गई।  


बोले लोग 

रात में एक जब सब सो जाते हैं तो वह समय पढ़ाई के लिए बहुत अनुकूल रहता है। ऐसे में आई दिन बिजली कटौती की वजह से रात में पढ़ाई नहीं हो पा रही है। इंवर्टर भी कुछ ही देर काम करता है। फिर तो गर्मी के कारण नींद भी डिस्टर्ब हो जाती है और सुबह भी पढ़ाई के लिए उठा नहीं जाता। -मनोज (छात्र)   

रामपुर रोड पर मेडिकल स्टोर की दुकान संचालित करता हू। आवश्यक दवाओं को फ्रीज में रखना पड़ता है, लेकिन बार-बार बिजली जाने के चलते दवाओं को सही तापमान नहीं मिल रहा है। जिसके चलते बिक्री में भी इसका असर पड़ रहा है। -रवि उपाध्याय (व्यवसायी) 

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: नो एंट्री में घुसा 20 टायरा कंटेनर, 1 घंटे जाम रहा रामपुर रोड