ब्रिटिश PM ऋषि सुनक ने ब्रिटेन और दुनियाभर के मुसलमानों दी ईद की मुबारकबाद, बोले- डाउनिंग स्ट्रीट में सभी का स्वागत

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

लंदन। प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने ब्रिटिश मुस्लिम समुदाय को और दुनियाभर के मुसलमानों को ईद की मुबारकबाद दी है। ईद उल फितर से पहले बृहस्पतिवार रात को जारी संदेश में सुनक ने कहा कि वह ब्रिटिश मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधियों का ईद मनाने के लिए डाउनिंग स्ट्रीट में स्वागत करने को लेकर उत्सुक हैं।

 ब्रिटिश प्रधानमंत्री के आवास डाउनिंग स्ट्रीट में हर साल ईद की दावत दी जाती है। यहां अन्य समुदायों के त्योहारों पर भी कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं।

सुनक ने कहा, ‘‘रमजान खत्म होने जा रहा है और मैं ईद उल फितर के मौके पर ब्रिटेन के और पूरी दुनिया के मुसलमानों को अपनी दिली मुबारकबाद देना चाहूंगा।’’ उन्होंने कहा कि वह देश में मुस्लिम समुदाय के अतुल्य योगदान की प्रशंसा करते हैं।

ये भी पढ़ें:- ब्रिटेन के उप प्रधानमंत्री Dominic Raab ने दिया इस्तीफा, धमकाने के लगे थे आरोप

संबंधित समाचार